सीबीआई से आम सहमति वापस लेने की कोई आवश्यकता नहीं : पलानीस्वामी
By भाषा | Updated: November 11, 2020 00:53 IST2020-11-11T00:53:59+5:302020-11-11T00:53:59+5:30

सीबीआई से आम सहमति वापस लेने की कोई आवश्यकता नहीं : पलानीस्वामी
कन्याकुमारी, 10 नवंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने मंगलवार को कहा कि केरल समेत अन्य कुछ राज्यों की तरह इस राज्य में मामलों की जांच के संबंध में सीबीआई को दी गई आम सहमति को वापस लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। हालांकि, यह भी कहा कि अगर ऐसी जरूरत पड़ती है तो ऐसे कदम पर विचार किया जा सकता है।
कोविड-19 संबंधी समीक्षा बैठक के बाद पलानीस्वामी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रत्येक राज्य की परिस्थितियां अलग-अलग हैं।
केरल द्वारा हाल में सीबीआई को जांच के लिए दी गई आम सहमति वापस लेने के निर्णय संबंधी सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, '' प्रत्येक राज्य की अपनी मांग है (इस मुददे पर)। हमें अन्य राज्यों का अनुसरण करने की आवश्यकता नहीं है। अगर किसी मामले में ऐसी स्थिति बनती है तब इस पर विचार करेंगे।''
वर्तमान में सीबीआई तुतिकोरिन जिले में दो व्यापारियों की कथित तौर पर उत्पीड़न के कारण पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।