हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की जरुरत नहीं : मुख्यमंत्री ठाकुर

By भाषा | Updated: April 19, 2021 13:18 IST2021-04-19T13:18:59+5:302021-04-19T13:18:59+5:30

No need to impose lockdown in Himachal Pradesh: Chief Minister Thakur | हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की जरुरत नहीं : मुख्यमंत्री ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की जरुरत नहीं : मुख्यमंत्री ठाकुर

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 19 अप्रैल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कहा कि राज्य में लॉकडाउन लगाने की जरुरत नहीं है क्योंकि सरकार कोविड-19 की रोकथाम के लिए अपनी तरफ से हर प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे तरीके पर काम कर रही है जिससे वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा और अर्थव्यवस्था भी मजबूत बनी रहेगी।

ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए लोगों के सहयोग की जरुरत पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि इस बार जनता का सहयोग नहीं मिल रहा है, लेकिन उन्हें आगे आकर सहयोग करना चाहिए और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के साथ-साथ मास्क लगाना, दो गज की दूरी बनाकर रखना और बार-बार हाथ धोते रहना संक्रमण से निपटने के प्रमुख हथियार हैं।

एक सवाल के जवाब में ठाकुर ने कहा कि भाजपा एकजुट है और मंडी लोकसभा तथा फतेहपुर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में आसानी से जीत दर्ज करेगी।

कोविड-19 के कारण अपने प्रियजन खोने वाले परिवारों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि ऐसे लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है, इसलिए विस्तृत चर्चा के बाद इसपर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No need to impose lockdown in Himachal Pradesh: Chief Minister Thakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे