दिल्ली में अब किसी भी कोविड-19 से संक्रमित को होम क्वारंटाइन में नहीं रखा जाएगा, सभी को भेजा जाएगा सरकारी सुविधा केंद्र
By सुमित राय | Updated: June 19, 2020 18:52 IST2020-06-19T18:29:15+5:302020-06-19T18:52:18+5:30
दिल्ली में अब तक 49979 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 26669 एक्टिव केस मौजूद हैं, जिसमें से करीब 8400 रोगियों का घर से इलाज चल रहा है।

दिल्ली में अब तक 49979 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को होम क्वारंटाइन में नहीं रखा जाएगा। सूत्रों का कहना है कि अब सभी मरीजों को सरकारी सुविधा के लिए भेजा जाएगा। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को कहा है कि अब किसी को होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए और इस पॉलिसी को खत्म करने के लिए कहा है।
यदि नया नियम लागू किया जाता है, तो दिल्ली में कोरोन वायरस से संक्रमित हर मरीज को सरकारी क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाएगा। वर्तमान में जो कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाते हैं, लेकिन अगर एसिम्प्टोमैटिक (बिना लक्षण वाले) होते हैं तो उन्हें सावधानियों के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति है। वर्तमान में दिल्ली में कोरोना वायरस के 26669 एक्टिव मरीजों में से करीब 8400 रोगी घर में हैं।
क्या हो सकता है गृह मंत्रालय के इस फैसले का असर
गृह मंत्रालय के इस फैसले से अस्पतालों में भारी भीड़ बढ़ सकती है और बेड की समस्या आ सकती है। हालांकि अस्पतालों में बडे की कमी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने 500 कोचों के आइसोलेशन यूनिट को दिल्ली में तैनात किया है।
दिल्ली में कोविड-19 की चपेट में करीब 50 हजार लोग
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में अब तक 49979 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 1969 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दिल्ली में कोविड-19 से 21341 लोग ठीक हुए हैं और कोरोना वायरस के 26669 एक्टिव केस मौजूद हैं।
देश में कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं 3.8 लाख से ज्यादा लोग
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 380532 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 12573 लोगों की मौत हो चुकी है। देशभर में 204710 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और भारत में कोविड-19 के 163248 एक्टिव केस मौजूद हैं।