साउथ दिल्ली में नवरात्रि भर मीट बैन, नहीं खुलेंगी मीट शॉप, उल्लंघन करने वालों पर लगेगा जुर्माना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 4, 2022 08:28 PM2022-04-04T20:28:24+5:302022-04-04T20:28:24+5:30

साउथ दिल्ली के मेयर मुकेश सुर्यान ने कहा, नवरात्रि के दौरान, दिल्ली में 99% घर लहसुन और प्याज का उपयोग नहीं करते हैं, इसलिए हमने फैसला किया है कि दक्षिण एमसीडी में कोई मांस की दुकान नहीं खुलेगी।

no meat shops will be open in South MCD the decision will be implemented from tomorrow | साउथ दिल्ली में नवरात्रि भर मीट बैन, नहीं खुलेंगी मीट शॉप, उल्लंघन करने वालों पर लगेगा जुर्माना

साउथ दिल्ली में नवरात्रि भर मीट बैन, नहीं खुलेंगी मीट शॉप, उल्लंघन करने वालों पर लगेगा जुर्माना

Highlightsमेयर ने कहा- मैंने सीएम को भी लिखा है कि नवरात्रि के दौरान शराब पर छूट वापस लेंकहा- जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला

नई दिल्ली: चैत्र नवरात्रि के अवसर पर साउथ दिल्ली में कल (मंगलवार) से मीट बिकना बंद हो जाएगा। साउथ दिल्ली के मेयर मुकेश सुर्यान ने सोमवार को इस संबंध में कहा, नवरात्रि के दौरान, दिल्ली में 99 प्रतिशत घर लहसुन और प्याज का उपयोग नहीं करते हैं, इसलिए हमने फैसला किया है कि दक्षिण एमसीडी में कोई मांस की दुकान नहीं खुलेगी। यह फैसला कल से लागू होगा। उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।  

साउथ दिल्ली के मेयर ने आगे कहा, हम भविष्य में इस शर्त के साथ लाइसेंस भी जारी करेंगे। मैंने सीएम को भी लिखा है कि नवरात्रि के दौरान शराब पर छूट वापस लें, और हो सके तो 9 दिनों के लिए शराब की बिक्री भी बंद कर दें।

इससे पहले दक्षिणी दिल्ली के महापौर ने कहा कि, जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक नवरात्रि पर्व के 9 दिवसीय अवधि के दौरान मांस की दुकानों को बंद करने के लिए कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए जा सकते हैं। 

उन्होंने एक लेटर में कहा, 'नवरात्रि के दौरान लोग मां दुर्गा की आराधना करने और अपने और परिवार के लिए आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर जाते हैं। इन 9 दिनों के दौरान श्रद्धालु मासांहारी भोजन, शराब और कुछ अन्‍य चीजों के सेवन से दूर रहते हैं। इन दिनों में लोग प्‍याज और लहसुन तक खाना छोड़ देते हैं। 

गौरतलब है कि गाजियाबाद में नवरात्रि के मद्देनजर मेयर आशा शर्मा ने गुरुवार को मांस की सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया था। हालांकि बाद में उन्होंने यह आदेश वापस भी ले लिया था।

Web Title: no meat shops will be open in South MCD the decision will be implemented from tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे