जम्मू-कश्मीर में बर्डफ्लू का कोई मामला नहीं, प्रशासन ने जारी किया परामर्श

By भाषा | Updated: January 7, 2021 00:28 IST2021-01-07T00:28:07+5:302021-01-07T00:28:07+5:30

No issue of bird flu in Jammu and Kashmir, administration issued consultation | जम्मू-कश्मीर में बर्डफ्लू का कोई मामला नहीं, प्रशासन ने जारी किया परामर्श

जम्मू-कश्मीर में बर्डफ्लू का कोई मामला नहीं, प्रशासन ने जारी किया परामर्श

श्रीनगर, छह जनवरी जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बुधवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में बर्ड फ्लू के किसी मामले का पता नहीं चला है और उसने लोगों से आग्रह किया कि वे घबराकर पोल्ट्री उत्पादों का इस्तेमाल बंद न करें।

प्रशासन ने इस बीमारी की रोकथाम के लिए पोल्ट्री मालिकों और डीलरों के लिए परामर्श जारी किया।

इसमें कहा गया है कि केंद्र शासित प्रदेश के पड़ोसी राज्यों में बर्ड फ्लू के फैलने के मद्देनजर यह परामर्श जारी किया जा रहा है।

पशु/भेड़ पालन और मत्स्य पालन विभाग द्वारा पोल्ट्री मालिकों, डीलरों, खुदरा विक्रेताओं और उपभोक्ताओं सहित पोल्ट्री क्षेत्र से संबंधित हितधारकों के लिए यह परामर्श जारी किया गया है।

परामर्श में पोल्ट्री किसानों को निर्देश दिया गया है कि वे जैव सुरक्षा उपायों में सुधार करें और फार्म परिसर के अंदर और आसपास किसी भी कृत्रिम तालाब, छोटे जलाशयों को स्थान ना दें, क्योंकि इनसे जंगली पक्षी आ सकते हैं और मुर्गी पालन के लिए जोखिम पैदा हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No issue of bird flu in Jammu and Kashmir, administration issued consultation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे