लाइव न्यूज़ :

सपना चौधरी ने कहा- 'चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं लेकिन पार्टी के आदेशों का पालन करूंगी'

By भाषा | Updated: July 9, 2019 01:39 IST

सपना ने पत्रकारों से कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने के बजाय मैं चुनाव नहीं लड़ना पसंद करूंगी। मैं उनके आस-पास भी नहीं रहना चाहती और न ही उन्हें देखना चाहती हूं।’’

Open in App

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के एक दिन बाद हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी ने सोमवार को कहा कि चुनाव लड़ने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन वह पार्टी के आदेशों का पालन करेंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रति अपना घोर विरोध जताते हुए चौधरी ने कहा कि वह आप प्रमुख के खिलाफ चुनाव लड़ने के बजाय चुनाव से हट जाना पसंद करेंगी क्योंकि वह ‘‘न तो उनके (केजरीवाल के) आस-पास रहना चाहती हैं और न ही उनका चेहरा देखना चाहती हैं।’’

भाजपा में शामिल होने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सपना ने कहा, ‘‘आपको हर किसी का सम्मान करना चाहिए, चाहे वह कोई रिक्शावाला हो या कोई मंत्री। हर किसी को अपने आत्मसम्मान को बनाये रखने का अधिकार है।’’

अगले साल की शुरुआत में दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ने में उनकी रूचि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा बिल्कुल नहीं है। लेकिन मैं वही करूंगी जो पार्टी मुझे करने के लिये कहेगी।’’ उन्होंने कहा कि अगर उन्हें आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव में खड़ा किया गया तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगी।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने के बजाय मैं चुनाव नहीं लड़ना पसंद करूंगी। मैं उनके आस-पास भी नहीं रहना चाहती और न ही उन्हें देखना चाहती हूं।’’ सोमवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भाजपा के सदस्यता अभियान को शुरू करने के लिये आयोजित कार्यक्रम के दौरान सपना के पार्टी में शामिल होने को अधिक ‘‘प्रमुखता’’ दिये जाने पर भाजपा और आरएसएस के कुछ नेताओं ने हैरानी जतायी थी।

आरएसएस की दिल्ली इकाई के प्रदेश मीडिया संयोजक राजीव तुली ने भाजपा में शामिल होतीं चौधरी की एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘मनोज तिवारी, हंसराज हंस और सपना चौधरी के साथ कोरम अब पूरा हो गया। विशिष्ट लोगों वाली पार्टी के लिये शिवराज चौहान जी को बधाई।’’

चौहान भाजपा की राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के प्रभारी हैं। चौधरी समेत आठ लोगों के भाजपा की सदस्यता लेने के दौरान वह भी मंच पर ही उपस्थित थे। तुली ने बाद में स्पष्ट किया कि उनका यह ट्वीट निजी विचार था। सोमवार को चौधरी के संवाददाता सम्मेलन के दौरान दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जेएलएन स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा की सदस्यता लेने वाली वह एकमात्र शख्स नहीं थी। 

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मीडिया ने ही उनके भाजपा में शामिल होने को तूल दिया। मैं नहीं मानता कि इससे कोई नाखुश है। सदस्यता कार्यक्रम की सफलता को लेकर वरिष्ठ नेता प्रसन्न हैं।’’ लोकसभा चुनाव के दौरान चौधरी ने भाजपा के लिये चुनाव प्रचार किया था। ऐसी अफवराहें थीं कि वह पार्टी की टिकट से दिल्ली से चुनाव लड़ सकती हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘चिंता मत कीजिए, दो महीने बाद मैं 25 साल की हो जाऊंगी और मैं वही करूंगी जो भी पार्टी मुझे कहेगी।’’

इससे पहले मार्च में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और राज बब्बर ने उनके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बारे में ट्विटर पर घोषणा की थी हालांकि इसे उन्होंने खारिज कर दिया था। सपना के कांग्रेस में शामिल होने के बारे में उत्तर प्रदेश से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह की विवादित टिप्पणी पर उन्होंने कहा, ‘‘वह मुझसे बड़े हैं। मैं उनकी मानसिकता नहीं बदल सकती। मेरे मन में उनके लिये कोई नाराजगी नहीं है। आप अपने पिता की उम्र के किसी व्यक्ति को यह नहीं कह सकते हैं कि वह सही है या गलत।’’

सपना ने कहा कि तिवारी ने ही उनका मार्गदर्शन किया जिससे भाजपा में शामिल होने की राह बनी। हालांकि उन्होंने मुझे पार्टी में शामिल होने को लेकर कभी दबाव नहीं डाला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से वह (मोदी) देश के लिये काम करते हैं, उसे देखकर मेरे मन में उनके प्रति बहुत श्रद्धा है और मैं उनसे मिलना चाहती हूं।

टॅग्स :सपना चौधरीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)अरविन्द केजरीवाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारत2021 में रायबरेली पुलिस के साथ अभद्रता?, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, विशेष एमपी-एमएलए अदालत का फैसला

भारतचंडीगढ़ में 'एक और शीश महल' को लेकर BJP क्यों कर रही है केजरीवाल पर हमला?

भारतकौन हैं राजिंदर गुप्ता, संजीव अरोड़ा की जगह जाएंगे राज्यसभा, चुने जाएंगे निर्विरोध

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि