Delhi-ncr Pollution: जहरीली हवा से आने वाले दिनों में राहत के आसार नहीं, एक्यूआई 300 पार

By धीरज मिश्रा | Published: October 28, 2023 10:57 AM2023-10-28T10:57:01+5:302023-10-28T11:10:05+5:30

दिल्ली में एक्यूआई शनिवार को 303 दर्ज किया गया है। ऐसे में दिल्ली के लोगों की सांस पर संकट बना हुआ है। नोएडा में हालात ठीक नहीं हैं। यहां पर भी हवा की गुणवत्ता में गिरावट देखी गई है। यहां दिल्ली से भी अधिक एक्यूआई 361 दर्ज किया गया है। जिसे बहुत खराब श्रेणी में माना जाता है।

No hope of relief from poisonous air in the coming days, AQI crosses 300 | Delhi-ncr Pollution: जहरीली हवा से आने वाले दिनों में राहत के आसार नहीं, एक्यूआई 300 पार

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली-एनसीआर में गुणवत्ता लगातर खराब हो रही हैवायु प्रदूषण को रोकने के लिए रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान शुरू दिल्ली में 2500 से अधिक पराली जलाने के मामले सामने आए

Delhi-ncr-Pollution: दिल्ली, एनसीआर की हवा जहरीली हो गई है और आने वाले दिनों में इससे राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं। वायु गुणवत्ता लगातर खराब हो रही है। दिल्ली में एक्यूआई शनिवार को 303 दर्ज किया गया है। ऐसे में दिल्ली के लोगों की सांस पर संकट बना हुआ है। नोएडा में हालात ठीक नहीं हैं। यहां पर भी हवा की गुणवत्ता में गिरावट देखी गई है।

यहां दिल्ली से भी अधिक एक्यूआई 361 दर्ज किया गया है। जिसे बहुत खराब श्रेणी में माना जाता है। हालांकि दिल्ली नोएडा की तुलना में गुरुग्राम में हालात थोड़े ठीक हैं। यहां एक्यूआई 193 दर्ज किया गया है। वहीं शुक्रवार को भी तीन शहरों की हवा गुणवत्ता खराब रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में 261, नोएडा में 220 और गुरुग्राम में 224 एक्यूआई दर्ज किया गया।

दिल्ली में 13 प्वाइंट का जिक्र करते हुए बीते कुछ दिनों पहले पर्यावरण मंत्री ने कहा था कि यहां सबसे अधिक प्रदूषण हैं। वहीं सीपीसीबी के डेटा के अनुसार, सुबह 8 बजे आनंद विहार में एक्यूआई 358, बवाना में 331, बुराड़ी 337, द्वारका में 331, जहांगीरपुरी में 361 मुंडका में 361, पंजाबी बाग में 331 था। इसके अलावा नेहरू नगर में 333 एक्यूआई दर्ज किया गया। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस साल अब तक 2500 से ज्यादा पराली जलाने के मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में जाने के पीछे पराली भी मुख्य कारण रहता है। 

ग्रेप को दूसरा चरण जारी

दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान(ग्रेप) का दूसरा चरण लागू कर दिया है। इस कड़ी में सरकार ने रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान की शुरुआत भी कर दी है। इस अभियान को 26 अक्टूबर को शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत लोगों को समझाया जाएगा कि वह रेड लाइट ऑन पर गाड़ी ऑफ रखे। सरकार का मानना है कि इससे ईधन से निकलने वाले प्रदूषण पर रोक लगाई जा सकती है। 

Web Title: No hope of relief from poisonous air in the coming days, AQI crosses 300

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे