विनेश की नहीं है कोई गलती, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ने इन्हें बताया जिम्मेदार
By आकाश चौरसिया | Published: August 8, 2024 01:00 PM2024-08-08T13:00:23+5:302024-08-08T13:19:04+5:30
Paris Olympics 2024: महिला 50 किलोग्राम कुश्ती वर्ग में विनेश फोगाट के बाहर हो जाने पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने कहा कि उनकी कोई गलती नहीं है।
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला 50 किलोग्राम कुश्ती वर्ग में विनेश फोगाट के बाहर हो जाने पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि उनकी कोई गलती नहीं। उन्होंने आगे कहा कि विनेश की जगह स्टाफ जिम्मेदार है, जो उनका फिजियो और हेल्थ से जुड़े चीजों पर ध्यान दे रहा था।
उन्होंने कहा, ''मैं इसे विनेश की गलती नहीं मानता क्योंकि वह बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। हमारे कोच, फिजियो और पोषण विशेषज्ञ सहित सहायक स्टाफ को यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि उसे किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।"
बुधवार की सुबह विनेश फोगाट का मैच होना था, उन्होंने इससे पहले मंगलवार को तीन खिलाड़ियों को पटका था, लेकिन फाइनल मैच से पहले ओलंपकि संघ ने उन्हें 100 ग्राम ज्यादा वजन निकल जाने पर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने मामले की जांच की मांग की और भारत सरकार से आग्रह किया कि "जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए क्योंकि उन्होंने भारत के 1.4 अरब लोगों को निराश किया है।"
WFI chief Sanjay Singh's comments on Vinesh Phogat's disqualification:
— Sportstar (@sportstarweb) August 7, 2024
"I have held a conversation with IOA (Indian Olympic Association) and UWW (United World Wrestling) and asked them for some relaxation. I don't think Vinesh is at fault here.
"She was performing… pic.twitter.com/uJhpflKCGQ
संजय सिंह ने कहा, ''सुबह गांव से फोन आया कि विनेश का वजन बढ़ गया है। न केवल 100 ग्राम बल्कि काफी अधिक वजन,'' न्यूज 18 की रिपोर्ट में बताया गया है। उन्होंने आगे कहा, “मैंने तुरंत यूडब्ल्यूडब्ल्यू के अधिकारियों से संपर्क किया जो उसका वजन कर रहे थे और उन्होंने मुझे बताया कि वजन बहुत ज्यादा था। मैंने कुछ समय और उदारता का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उनके अपने नियम हैं।''