पाकिस्तान को मिलने वाले अतिरिक्त पानी पर रोक लगाने की प्रक्रिया शुरू: केंद्रीय मंत्री

By भाषा | Updated: September 17, 2019 06:13 IST2019-09-17T06:13:27+5:302019-09-17T06:13:27+5:30

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा अतिरिक्त पानी को पाकिस्तान जाने से रोकेंगे क्योंकि इस पर भारतीय किसानों और आम लोगों का हक है। भारत के इस कदम पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

No excess water to Pakistan Union minister Gajendra Singh Shekhawat | पाकिस्तान को मिलने वाले अतिरिक्त पानी पर रोक लगाने की प्रक्रिया शुरू: केंद्रीय मंत्री

फाइल फोटो

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को कहा कि भारत ‘सिंधु जल संधि’ के अलावा पाकिस्तान को मिलने वाले अतिरिक्त पानी के प्रवाह पर रोक लगाएगा। शेखावत ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच ‘सिंधु जल संधि’ हुआ है, मगर भारत की नदियों से पाकिस्तान को भारी मात्रा में अतिरिक्त पानी मिल जाता है। केंद्र सरकार इस पर रोक लगाएगी, इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘रावी नदी के उस पार बहुत बड़ा इलाका फैला हुआ है और वहां जमा होने वाला बारिश का पानी नदियों के जरिए पाकिस्तान पहुंच जाता है। हम इस अतिरिक्त पानी को पाकिस्तान जाने से रोकेंगे क्योंकि इस पर भारतीय किसानों और आम लोगों का हक है। भारत के इस कदम पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।’’

सितंबर 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई ‘सिंधु जल संधि’ के तहत व्यास, रावी और सतलुज नदी पर भारत का जबकि सिंधु, चिनाब और झेलम नदियों पर पाकिस्तान का नियंत्रण है।

Web Title: No excess water to Pakistan Union minister Gajendra Singh Shekhawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे