पिछले 11 महीनों में रेलवे दुर्घटना में कोई मौत नहीं, वर्ष 2019-20 रेलवे के लिए सबसे सुरक्षित दर्ज

By भाषा | Updated: February 26, 2020 04:18 IST2020-02-26T04:18:55+5:302020-02-26T04:18:55+5:30

पिछले 11 महीनों में रेल दुर्घटना में कोई मौत न होना सभी मामलों में सुरक्षा प्रदर्शन में सुधार करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों का परिणाम है।’’ 

No deaths in railway accident in last 11 months, safest recorded for the year 2019-20 railway | पिछले 11 महीनों में रेलवे दुर्घटना में कोई मौत नहीं, वर्ष 2019-20 रेलवे के लिए सबसे सुरक्षित दर्ज

एक अप्रैल, 2019 से 24 फरवरी, 2020 तक किसी भी रेलवे दुर्घटना में किसी भी रेल यात्री की जान नहीं गई।

Highlightsरेलवे ने पिछले 11 महीनों में बिना किसी मौत के सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा रिकॉर्ड दर्ज किया है। रेलवे ने कहा कि यह 166 साल के इतिहास में एक मील का पत्थर है।

भारतीय रेलवे ने पिछले 11 महीनों में बिना किसी मौत के चालू वित्त वर्ष में अपना सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा रिकॉर्ड दर्ज किया है।

भारतीय रेलवे ने मंगलवार को कहा कि यह 166 साल के इतिहास में एक मील का पत्थर है।

रेलवे ने एक बयान में कहा कि एक अप्रैल, 2019 से 24 फरवरी, 2020 तक किसी भी रेलवे दुर्घटना में किसी भी रेल यात्री की जान नहीं गई।

बयान में कहा गया, ‘‘166 साल पहले 1853 में भारत में रेलवे की शुरुआत के बाद से वर्ष 2019-20 में पहली बार उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गई है। पिछले 11 महीनों में रेल दुर्घटना में कोई मौत न होना सभी मामलों में सुरक्षा प्रदर्शन में सुधार करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों का परिणाम है।’’ 

Web Title: No deaths in railway accident in last 11 months, safest recorded for the year 2019-20 railway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे