मध्य प्रदेश में 2003 से 2018 के बीच कोई गौशाला नहीं बनी : सरकार

By भाषा | Updated: March 8, 2021 21:50 IST2021-03-08T21:50:40+5:302021-03-08T21:50:40+5:30

No cowshed was created in Madhya Pradesh between 2003 and 2018: Government | मध्य प्रदेश में 2003 से 2018 के बीच कोई गौशाला नहीं बनी : सरकार

मध्य प्रदेश में 2003 से 2018 के बीच कोई गौशाला नहीं बनी : सरकार

भोपाल, आठ मार्च मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि 2003 से 2018 तक अपने शासन के दौरान उसने प्रदेश में कोई गौशाला शुरू नहीं की।

कांग्रेस के विधायक ब्रजेन्द्र सिंह राठौर के प्रश्न पर प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने यह जानकारी विधानसभा में दी।

पटेल ने बताया, ‘‘प्रदेश में सरकारी स्तर पर 2003 से 2018 के बीच कोई नई गौशाला नहीं खोली गई। सरकार ने दिसंबर 2018 से मार्च 2021 के बीच 1,000 गौशालाएं खोलने को मंजूरी दी। इस दौरान प्रति गाय प्रतिदिन 20 रुपये की राशि इन गौशालाओं के लिये मंजूर की गई। फिलहाल 1,000 में से 905 गौशालाएं संचालित हो रही हैं। 2020-21 में 2,365 गौशालाओं के निर्माण की मंजूरी दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No cowshed was created in Madhya Pradesh between 2003 and 2018: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे