कोई भी बच्चा अच्छी शिक्षा, पर्याप्त पोषण और स्वस्थ वातावरण से वंचित नहीं रहना चाहिए: नायडू

By भाषा | Updated: November 14, 2021 19:07 IST2021-11-14T19:07:35+5:302021-11-14T19:07:35+5:30

No child should be deprived of good education, adequate nutrition and healthy environment: Naidu | कोई भी बच्चा अच्छी शिक्षा, पर्याप्त पोषण और स्वस्थ वातावरण से वंचित नहीं रहना चाहिए: नायडू

कोई भी बच्चा अच्छी शिक्षा, पर्याप्त पोषण और स्वस्थ वातावरण से वंचित नहीं रहना चाहिए: नायडू

नयी दिल्ली, 14 नवंबर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं और सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी बच्चा अच्छी शिक्षा, पर्याप्त पोषण और स्वस्थ वातावरण से वंचित न रहे।

नायडू ने बाल दिवस की बधाई देते हुए बच्चों से बड़े सपने देखने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा।

उन्होंने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को भी उनकी जयंती पर याद किया।

नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में देश में बाल दिवस मनाया जाता है।

नायडू ने ट्वीट किया, ''मेरी तरफ से बाल दिवस की बधाई! बच्चों को बड़े सपने देखने चाहिए और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। बच्चे हमारी ताकत और हमारे महान राष्ट्र का भविष्य हैं तथा हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी बच्चा अच्छी शिक्षा, पर्याप्त पोषण और स्वस्थ वातावरण से वंचित न रहे।''

उन्होंने लिखा, ''पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर मेरी ओर से उन्हें श्रद्धांजलि। आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान के लिए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No child should be deprived of good education, adequate nutrition and healthy environment: Naidu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे