भारत में अभी तक कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन का कोई मामला नहीं: अधिकारी

By भाषा | Updated: November 29, 2021 18:09 IST2021-11-29T18:09:40+5:302021-11-29T18:09:40+5:30

No case of coronavirus new form Omicron in India so far: Officials | भारत में अभी तक कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन का कोई मामला नहीं: अधिकारी

भारत में अभी तक कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन का कोई मामला नहीं: अधिकारी

नयी दिल्ली, 29 नवंबर भारत में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ का कोई मामला सामने नहीं आया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कोरोना का नया स्वरूप बी.1.1.529 अथवा ओमीक्रोन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा 'चिंता वाले स्वरूप' के रूप में नामित किया गया था। इस स्वरूप को पहली बार पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था। ओमीक्रोन को कोरोना वायरस के विभिन्न स्वरूपों में सबसे खतरनाक माना जा रहा है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ संस्करण का कोई मामला सामने नहीं आया है और भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक कंसोर्टिया ‘इंसाकॉग’ स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के सकारात्मक नमूनों के जीनोमिक विश्लेषण के परिणामों में तेजी ला रहा है।

कई देशों में फैल रहे संभावित रूप से अधिक संक्रामक कोरोना वायरस संस्करण ‘ओमीक्रोन’ पर बढ़ती चिंताओं के बीच, केंद्र ने रविवार को 'जोखिम वाले' देशों से यात्रा करने वाले या पारगमन करने वाले लोगों के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए। इसने राज्यों को परीक्षण-निगरानी के उपाय और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी कई दिशा-निर्देश जारी किए। ।

इसने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने के फैसले की समीक्षा करने का भी निर्णय लिया। 26 नवंबर, 2021 तक अपडेट के अनुरूप जोखिम वाले नामित देशों में यूरोपीय देश, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इज़राइल शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No case of coronavirus new form Omicron in India so far: Officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे