Coronavirus: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- भारत में कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का कोई मामला नहीं

By भाषा | Updated: April 11, 2020 05:48 IST2020-04-11T05:48:33+5:302020-04-11T05:48:33+5:30

मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी लव अग्रवाल ने कहा, ‘‘अब तक देश में सामुदायिक संक्रमण का कोई मामला नहीं है। घबराने की जरूरत नहीं है।’’ शुक्रवार को विभिन्न राज्यों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर बनी पीटीआई की तालिका के मुताबिक देश में संक्रमण के कम से कम 7,510 मामले हैं और 238 लोगों की मौत हुई है।

No case of coronavirus community infection in India: Ministry of Health | Coronavirus: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- भारत में कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का कोई मामला नहीं

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकेंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को दोहराया कि देश में कोरोना वायरस के सामुदायिक संक्रमण का अब तक कोई मामला नहीं है।साथ ही लोगों से अनुरोध किया कि वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करें तथा आपसी मेलजोल से दूरी बनाए रखें।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को दोहराया कि देश में कोरोना वायरस के सामुदायिक संक्रमण का अब तक कोई मामला नहीं है। साथ ही लोगों से अनुरोध किया कि वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करें तथा आपसी मेलजोल से दूरी बनाए रखें। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईसीएमआर के एक अध्ययन संबंधी सवाल के जवाब में यह बात कही।

दरअसल, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार गंभीर श्वास संक्रमण (एसएआरआई) से पीड़ित कोरोना वायरस संक्रमित कुल 104 मरीजों में से 40 मरीज ऐसे पाए गए जिन्होंने न विदेश यात्रा की थी और न ही वे किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे।

आईसीएमआर ने 15 फरवरी से दो अप्रैल के बीच 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 52 जिलों में एसएआरआई से पीड़ित 5,911 मरीजों की कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर औचक जांच की थी जिसमें यह निष्कर्ष सामने आया।

मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी लव अग्रवाल ने कहा, ‘‘अब तक देश में सामुदायिक संक्रमण का कोई मामला नहीं है। घबराने की जरूरत नहीं है।’’ शुक्रवार को विभिन्न राज्यों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर बनी पीटीआई की तालिका के मुताबिक देश में संक्रमण के कम से कम 7,510 मामले हैं और 238 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: No case of coronavirus community infection in India: Ministry of Health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे