पुडुचेरी और तेलंगाना में विनायक चतुर्थी पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना पर रोक नहीं

By भाषा | Published: September 4, 2021 07:42 PM2021-09-04T19:42:50+5:302021-09-04T19:42:50+5:30

No ban on installation of Ganesh idols on Vinayaka Chaturthi in Puducherry and Telangana | पुडुचेरी और तेलंगाना में विनायक चतुर्थी पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना पर रोक नहीं

पुडुचेरी और तेलंगाना में विनायक चतुर्थी पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना पर रोक नहीं

पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने शनिवार को कहा कि विनायक चतुर्थी के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा क्योंकि यहां के लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हैं। सुंदरराजन, तेलंगाना राज्य की राज्यपाल भी हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में भी प्रतिमा स्थापित करने पर प्रतिबंध नहीं होगा और मूर्ति की ऊंचाई पर भी कोई पाबंदी नहीं लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वह 10 सितंबर को तेलंगाना में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में भाग लेंगी। यहां राज निवास में आयोजित एक कार्यक्रम से इतर सुंदरराजन ने संवाददाताओं से कहा, “पुडुचेरी और तेलंगाना के लोग सुरक्षा नियमों के प्रति सजग हैं और उनका पालन कर रहे हैं। उनके इस रवैये के मद्देनजर, सार्वजनिक स्थलों पर भगवान विनायक की प्रतिमाओं की स्थापना पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।” उन्होंने कहा कि हाल में वह केंद्र शासित प्रदेश के मंदिरों में गई थीं और उन्होंने लोगों को सुरक्षा नियमों का पालन करते पाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No ban on installation of Ganesh idols on Vinayaka Chaturthi in Puducherry and Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tamilisai Sundararajan