Corona Update: देश का यह राज्य हुआ कोरोना वायरस मुक्त, 12 मरीज हुए ठीक, 1 की हुई थी मौत

By सुमित राय | Updated: May 18, 2020 16:29 IST2020-05-18T16:23:56+5:302020-05-18T16:29:17+5:30

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच मेघालय में मौजूद आखिरी कोरोना का एक्टिव मरीज ठीक हो गया है और यह कोरोना वायरस मुक्त राज्य हो गया है।

No active Covid-19 case in Meghalaya as last patient declared as recovered | Corona Update: देश का यह राज्य हुआ कोरोना वायरस मुक्त, 12 मरीज हुए ठीक, 1 की हुई थी मौत

आखिरी एक्टिव मरीज के ठीक होने के बाद मेघालय कोरोना मुक्त हो गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमेघालय में अब तक कोरोना वायरस के कुल 13 मामले सामने आए हैं।मेघालय में 1 मरीज की मौत हो चुकी हैं और 12 मरीज ठीक हो चुके हैं।

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। इस बीच मेघालय से एक अच्छी खबर आई है और राज्य में मौजूद आखिरी कोरोना मरीज के ठीक होने के बाद यह राज्य कोविड-19 मुक्त हो गया है।

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (Conrad Sangma) ने सीओवीआईडी -19 के प्रसार को रोकने के प्रयासों के लिए मेघालय के स्वास्थ्य अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा, "राज्य में कोरोनो वायरस का एकमात्र सक्रिय रोगी ठीक हो गया है।"

उन्होंने कहा, "राज्य में मौजूद एकमात्र कोरोना के एक्टिव मरीज का फिर से टेस्ट किया गया और टेस्ट निगेटिव आया है। मरीज को अब कोरोना से रिकवर घोषित किया जा सकता है।"

मेघालय में कोरोना वायरस के 13 मरीज आए थे सामने

बता दें कि मेघालय में अब तक कोरोना वायरस के कुल 13 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 1 मरीज की मौत हो चुकी हैं और 12 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके बाद अब मेघालय में कोरोना वायरस का एक भी एक्टिव केस नहीं है।

देशभर में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं 96 हजार से ज्यादा लोग

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 96169 आ चुके हैं, जिसमें से 3029 लोगों की मौत हो चुकी है और 36823 लोग ठीक भी हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अभी देशभर में 56316 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं।

English summary :
Coronavirus infection is increasing continuously across the country and according to the data released on Monday, more than 5000 cases were reported in the country in the last 24 hours. Meanwhile, a good news has come from Meghalaya and the state has become Kovid-19 free after the last corona patient present in the state is cured.


Web Title: No active Covid-19 case in Meghalaya as last patient declared as recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे