"नीतीश का जाना विश्वासघात है, उन्हें बिहार की जनता इसका जवाब देगी", जयराम रमेश ने इंडिया गठबंधन की पटना में बुलाई पहली बैठक को याद करते हुए कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 29, 2024 09:41 AM2024-01-29T09:41:01+5:302024-01-29T09:46:17+5:30

नीतीश के पाला बदलने पर कांग्रेस मीडिया सेल के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि उन्होंने इंडिया गठबंधन के साथ धोखा किया है और आने वाले समय में बिहार की जनता उन्हें इसका सबक सिखाएगी।

"Nitish's departure is a betrayal, the people of Bihar will answer him for this", said Jairam Ramesh, recalling the first meeting of the India Alliance in Patna | "नीतीश का जाना विश्वासघात है, उन्हें बिहार की जनता इसका जवाब देगी", जयराम रमेश ने इंडिया गठबंधन की पटना में बुलाई पहली बैठक को याद करते हुए कहा

फाइल फोटो

Highlightsनीतीश के पाला बदलने पर कांग्रेस मीडिया सेल के प्रभारी जयराम रमेश ने किया हमला कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन के साथ धोखा किया है नीतीश कुमार ने आखिरी समय में इंडिया गठबंधन का हाथ छोड़ा है, यह पूरी तरह से विश्वासघात है

कोलकाता: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इंडिया गठबंधन से एनडीए में जाने को लेकर विपक्षी दलों से बेहद सधी हुई और तीखी प्रतिक्रिया आ रही है। इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक दल एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने नीतीश कुमार के कदम पर हैरानी जताई है। वहीं अब कांग्रेस की ओर से भी उसी तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

कांग्रेस मीडिया सेल के प्रभारी और पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने नीतीश के पाला बदलने पर कहा कि उन्होंने इंडिया गठबंधन के साथ धोखा किया है और आने वाले समय में बिहार की जनता उन्हें इसका सबक सिखाएगी।

नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "नीतीश कुमार ने एक बैठक बुलाई। पटना की बैठक में विपक्ष की 18 पार्टियां मौजूद थीं। उसके बाद बेंगलुरु, मुंबई में भी बैठक हुई। सभी बैठकों में नीतीश कुमार मौजूद थे। लेकिन उन्होंने कोई संकेत नहीं दिया कि वो इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ देंगे। यह दुख की बात है कि उन्होंने आखिरी समय में हमारा हाथ छोड़ दिया। यह पूरी तरह से विश्वास के साथ किया गया विश्वासघात है और बिहार के लोग जल्द ही उन्हें इसके लिए जवाब देंगे।"

मालूम हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार की सुबह में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और शाम होते-होते एनडीए के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेकर बिहार की सत्ता और अपनी पार्टी जदयू पर मजबूत पकड़ बनाये रखी।

नीतीश कुमार ने 18 महीने के महागठबंधन सरकार को छोड़कर एक बार फिर राजद और कांग्रेस से अपना नाता तोड़ते हुए बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में वापस लौट गये हैं। यह चौथी बार है जब नीतीश कुमार ने गठबंधनों के बीच बदलाव किया है। वह वैचारिक विवादों को लेकर 2013 से ही पाला बदल रहे थे।

नीतीश कुमार ने रविवार को राज्यपाल के समक्ष अपना इस्तीफा देते हुए कहा कि महागठबंधन में अभूतपूर्व स्थितियों को देखने के बाद उन्होंने सरकार को भंग करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के भीतर स्थितिया उनके अनुकूल नहीं थीं। पार्टी के नेताओं के विचार-विमर्श करने के बाद महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है। 

Web Title: "Nitish's departure is a betrayal, the people of Bihar will answer him for this", said Jairam Ramesh, recalling the first meeting of the India Alliance in Patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे