तारापुर उपचुनाव में जीत के लिए नीतीश ने मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया

By भाषा | Updated: December 9, 2021 01:18 IST2021-12-09T01:18:42+5:302021-12-09T01:18:42+5:30

Nitish thanks voters for victory in Tarapur bypoll | तारापुर उपचुनाव में जीत के लिए नीतीश ने मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया

तारापुर उपचुनाव में जीत के लिए नीतीश ने मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया

पटना, आठ दिसंबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल में संपन्न बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनावों के दौरान राजग के उम्मीदवारों को हराने के प्रयास में जुटे अपने विरोधियों की बुधवार को आलोचना की। दोनों सीटें जदयू के हिस्से में आयी हैं।

मुंगेर जिले के तारापुर में स्थित जल संसाधन विभाग के निरीक्षण भवन में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में नीतीश ने कहा, ‘‘मैंने आप लोगों को आश्वस्त किया था कि चुनाव के बाद यहां की समस्याएं जानने के लिए जरुर आऊंगा। मैं आज आपलोगों के बीच हूं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में हुए उपचुनाव में किस तरह का हिसाब किताब चल रहा था, यह सभी को मालूम है। राजग को हराने के लिए कुछ लोग लगे हुए थे लेकिन जनता ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

जन संवाद कार्यक्रम को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी और तारापुर के विधायक राजीव कुमार सिंह ने भी संबोधित किया।

तारापुर उपचुनाव में जदयू ने अपने निकटतम राजद प्रतिद्वंद्वी को मामूली अंतर से हराकर सीट बरकरार रखी थी।

जदयू विधायक मेवा लाल चौधरी की कोरोना महामारी से मौत के कारण तारापुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराना पड़ा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nitish thanks voters for victory in Tarapur bypoll

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे