'भारत जोड़ो यात्रा' से नीतीश कुमार ने किया किनारा, कांग्रेस के निमंत्रण को ठुकराया

By अंजली चौहान | Published: January 26, 2023 01:34 PM2023-01-26T13:34:56+5:302023-01-26T13:41:04+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया गया है, लेकिन नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने कांग्रेस के इस प्रस्ताव को ठुकारा दिया है। 

Nitish Kumar will not participate in Bharat Jodo Yatra Congress invites him to attend the concluding program in Srinagar | 'भारत जोड़ो यात्रा' से नीतीश कुमार ने किया किनारा, कांग्रेस के निमंत्रण को ठुकराया

फाइल फोटो

Highlightsश्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा में नीतीश कुमार ने शामिल होने से किया इनकार।कांग्रेस ने जदयू को भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। जदयू के अध्यक्ष ने नागालैंड में चुनावी अभियान का हवाला देते हुए यात्रा से किया किनारा।

पटना:कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही 'भारत जोड़ो यात्रा' इस समय जम्मू-कश्मीर में है। राहुल गांधी के नेतृत्व में पदयात्रा ने दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत के 12 राज्यों में यात्रा की है। इस दौरान राजनीतिक दलों और कई बड़ी हस्तियों को यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया गया। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया गया है, लेकिन नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने कांग्रेस के इस प्रस्ताव को ठुकारा दिया है। 

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जदयू को 30 जनवरी को श्रीनगर में आयोजित भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। इस पत्र के जवाब में जदयू के अध्यक्ष ने पत्र लिखकर यात्रा में शामिल होने से इनकार कर दिया है। उन्होंने पत्र में नागालैंड में पार्टी की चुनावी अभियान का हवाला देते हुए राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेने से मना कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक, 30 जनवरी, महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा का समाप्त करेगी। इस दौरान श्रीनगर में पार्टी अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेगी और विपक्ष को एक मंच पर लाकर अपना दम दिखाएगी। इस कार्यक्रम के लिए कांग्रेस की ओर से 24 दलों को निमंत्रण भेजा गया है। अब जेदयू ने यात्रा में शामिल होने पर अपना रुख साफ कर दिया है। विपक्ष को एक मंच पर लाने की कांग्रेस की मंशा को निश्चय ही इससे बड़ा झटका लगा है।

नगालैंड में जदयू का चुनावी अभियान 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निमंत्रण दिया था। इसके जवाब में जदयू के अध्यक्ष राजीव रंजन ने खड़गे को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि जदयू द्वारा नागालैंड में पार्टी का चुनावी अभियान शुरू करने वाली है, जिसके लिए अभी से तैयारियां की जा रही है। चुनावी अभियान का हवाला देते हुए जदयू ने पदयात्रा में शामिल होने से इनकार कर दिया। 

इसके साथ ही पत्र में राजीव रंजन सिंह ने लिखा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि देश में लोकतांत्रिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है और जिन संवैधानिक संस्थाओं से अपेक्षा की जाती है कि वे अनियंत्रित कार्यकारी शक्ति पर नियंत्रण और संतुलन सुनिश्चित करें, उन्हें व्यवस्थित रूप से नष्ट किया जा रहा है। 
मैं इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उपस्थित होना चाहता हूं लेकिन मुझे बहुत खेद है, क्योंकि मुझे उसी दिन नागालैंड में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत में मौजूद होना है। 

बताते चलें कि भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मयावती, पश्चिम बंगाल की सीएम ममत बनर्जी, शरद पवार, तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे समेत कई दिग्गज नेताओं को न्योता दिया है। हालांकि, इस कार्यक्रम में दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना सीएम केसीआर को नहीं बुलाया गया है। 

Web Title: Nitish Kumar will not participate in Bharat Jodo Yatra Congress invites him to attend the concluding program in Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे