Modi Cabinet 2019: नीतीश कुमार ने दिया मोदी सरकार को झटका, सरकार में शामिल नहीं होगी नाराज जेडीयू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 30, 2019 18:48 IST2019-05-30T18:29:04+5:302019-05-30T18:48:57+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार में जेडीयू, बीजेपी और लोजपा ने साथ मिलकर 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी ने 17, जेडीयू ने 16और लोजपा ने छह सीटों पर जीत हासिल की है।

Nitish Kumar says his party will not be a part of PM Modi's government | Modi Cabinet 2019: नीतीश कुमार ने दिया मोदी सरकार को झटका, सरकार में शामिल नहीं होगी नाराज जेडीयू

जेडीयू ने इस बार लोकसभा में 16 सीटें जीती है।

Highlightsमोदी सरकार में नहीं लेकिन एनडीए में शामिल रहेगी जेडीयूएक मंत्री पद मिलने से नाराज है नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू

नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू मोदी सरकार का हिस्सा नहीं होगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उनकी पार्टी सरकार में शामिल नहीं होगी लेकिन एनडीए का हिस्सा बनी रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेडीयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने मोदी कैबिनेट में सिर्फ एक सीट मिलने से नाराजगी जताई है।

नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे लोग कैबिनेट में सिर्फ एक सीट देना चाहते है। यह सिर्फ प्रतीकात्मक बात होती। हमने कहा कि कोई बात नहीं, हमें इसकी जरूरत नहीं है। ये कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। हम एनडीए में है और इससे परेशान नहीं है। हमलोग साथ काम करते रहेंगे।

लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार में जेडीयू, बीजेपी और लोजपा ने साथ मिलकर 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी ने 17, जेडीयू ने 16और लोजपा ने छह सीटों पर जीत हासिल की है।

Web Title: Nitish Kumar says his party will not be a part of PM Modi's government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे