Modi Cabinet 2019: नीतीश कुमार ने दिया मोदी सरकार को झटका, सरकार में शामिल नहीं होगी नाराज जेडीयू
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 30, 2019 18:48 IST2019-05-30T18:29:04+5:302019-05-30T18:48:57+5:30
लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार में जेडीयू, बीजेपी और लोजपा ने साथ मिलकर 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी ने 17, जेडीयू ने 16और लोजपा ने छह सीटों पर जीत हासिल की है।

जेडीयू ने इस बार लोकसभा में 16 सीटें जीती है।
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू मोदी सरकार का हिस्सा नहीं होगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उनकी पार्टी सरकार में शामिल नहीं होगी लेकिन एनडीए का हिस्सा बनी रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेडीयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने मोदी कैबिनेट में सिर्फ एक सीट मिलने से नाराजगी जताई है।
नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे लोग कैबिनेट में सिर्फ एक सीट देना चाहते है। यह सिर्फ प्रतीकात्मक बात होती। हमने कहा कि कोई बात नहीं, हमें इसकी जरूरत नहीं है। ये कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। हम एनडीए में है और इससे परेशान नहीं है। हमलोग साथ काम करते रहेंगे।
लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार में जेडीयू, बीजेपी और लोजपा ने साथ मिलकर 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी ने 17, जेडीयू ने 16और लोजपा ने छह सीटों पर जीत हासिल की है।