Nitish Kumar Controversy: "सीएम पद से इस्तीफा दें, मन की गंदगी घर तक रखें", सांसद नवनीत राणा ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 9, 2023 01:39 PM2023-11-09T13:39:17+5:302023-11-09T13:59:15+5:30

अमरावती से लोकसभा की सांसद नवनीत राणा ने नीतीश विवाद में बेहद तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो अब मुख्यमंत्री पद के काबिल नहीं रह गये हैं।

Nitish Kumar Controversy: "Resign from the post of CM, keep the filth of your mind at home", said BJP MP Navneet Rana | Nitish Kumar Controversy: "सीएम पद से इस्तीफा दें, मन की गंदगी घर तक रखें", सांसद नवनीत राणा ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsअमरावती से लोकसभा की सांसद नवनीत राणा ने नीतीश विवाद में दी बेहद तीखी प्रतिक्रियावे मुख्यमंत्री पद के काबिल नहीं रह गये हैं, इसलिए उन्हें तुरंत पद छोड़ देना चाहिएनवनीत राणा ने कहा कि अपने मन की सारी गंदगी अपने घर तक ही सीमित रखें और इस्तीफा दें

मुंबई: महाराष्ट्र के अमरावती से लोकसभा की सांसद नवनीत राणा ने नीतीश विवाद में बेहद तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो अब मुख्यमंत्री पद के काबिल नहीं रह गये हैं, इसलिए उन्हें तुरंत पद छोड़ देना चाहिए।

समाचार एजेंसी एएनआई के बात करते हुए सांसद नवनीत राणा ने कहा, "आपको बिहार की महिलाओं को न्याय दिलाने की बात करनी चाहिए। अपने मन की सारी गंदगी अपने घर तक ही सीमित रखें। हमें आपकी माफी नहीं चाहिए, आपको अपना इस्तीफा देना चाहिए।"

बीते मंगलवार को बिहार विधानसभा में जाति जनगणना पर बहस के दौरान सीएम नीतीश ने राज्य में जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए लड़कियों की शिक्षा की आवश्यकता पर जोर देते हुए अजीब टिप्पणी की।

इसके बाद शुरू हुए भाजपा के तीखे हमलों को देखते हुए नीतीश कुमार ने बुधवार को विधानसभा में की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए माफी मांग ली। नीतीश ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैं माफी मांगता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं।"

जन्म नियंत्रण पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अपमानजनक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया बयान "शर्मनाक, निंदनीय और विभत्स" है।

भाजपा नेता ने कहा, "नीतीश कुमार बहुत वरिष्ठ नेता हैं और उनका बयान शर्मनाक, निंदनीय और विभत्स है। यह महिलाओं के लिए इंडिया गठबंधन के नेताओं की निम्न मानसिकता को दर्शाता है।"

Web Title: Nitish Kumar Controversy: "Resign from the post of CM, keep the filth of your mind at home", said BJP MP Navneet Rana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे