क्या समय से पहले होंगे लोकसभा चुनाव? विपक्ष की बैठक से पहले नीतीश कुमार का बड़ा बयान

By एस पी सिन्हा | Updated: June 14, 2023 21:45 IST2023-06-14T21:34:55+5:302023-06-14T21:45:31+5:30

बिहार के पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है। इस बैठक से पहले नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि चुनाव कभी भी हो सकते है आप परियोजनाओं को जल्द पूरा करें।

Nitish Kumar big statement before the meeting of the opposition Lok Sabha elections may be held ahead of time | क्या समय से पहले होंगे लोकसभा चुनाव? विपक्ष की बैठक से पहले नीतीश कुमार का बड़ा बयान

फाइल फोटो

Highlightsबिहार में 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक होने वाली हैबैठक से पहले नीतीश कुमार ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव कभी भी हो सकते हैंनीतीश कुमार ने अधिकारियों को लोकसभा चुनाव से पहले सभी परियोजनाओं को पूरा करने की बात कही

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारलोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। इसे लेकर पटना में 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक होने वाली है।

इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव समय से पहले होने की संभावना है। पटना में ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न कार्यों की 5,061 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने के लिए आयोजित समारोह में बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ''विभाग की समीक्षा बैठक में मुझे बताया गया कि सभी परियोजनाएं जनवरी 2024 तक पूरी कर ली जाएंगी। मैं आप सभी से अनुरोध करूंगा। जितनी जल्दी हो सके सभी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए।

उन्होंने कहा है कि यह जरूरी नहीं है कि लोकसभा चुनाव 2024 के अप्रैल-मई में ही कराये जायें, इससे पहले भी चुनाव हो सकता है। मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारियों से कहा है कि तेजी से काम करिए और लोगों को बताइये कि ये काम हम यानि बिहार सरकार करा रही है।

नीतीश कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ और उद्घाटन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कब चुनाव होगा कोई जानता है जी कोई जरूरी है कि अगले ही साल चुनाव होगा? कोई ठिकाना है कि पहले ही चुनाव हो जाये? इसलिए तेजी से काम करिये।

हम आप लोगों को बता रहे हैं। इ सब चीज में जरा तेजी से काम कर दीजिए, हमको बड़ा अच्छा लगेगा। लोगों को कितनी खुशी होगी। जो आप करते हैं इन सब चीजों को अपनी तरफ से, ये लोगों को मालूम न होना चाहिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों को मालूम होना चाहिये कि ये सब काम बिहार सरकार करा रही है।

नीतीश कुमार ने कहा कि एकदम सब जगह के सड़क का ठीक से नामाकरण करियेगा। जो भी सड़क है, राज्य सरकार की तरफ से जितना भी हो रहा है और ठीक ढंग से सडक का निर्माण होना चाहिए।

उन्होंने अपने अधिकारियों को कहा कि सात निश्चय-2 में ये भी तय कर दिया कि बहुत जगह पर, कुछ जगह पर जाना है। लोगों को ट्रीटमेंट के लिए और के लिए तो जो भी हम गांव-गांव तक का बनवा दिए हैं इसके अलावा भी कुछ कुछ बड़ी-बड़ी और जगहों पर की सड़क बनाया जाए तो उसके लिए भी पूरा करना है तो हम लोगों का नया वाला यही था तो पहले वाला जितना है पूरा करिये।

कुल 6680.67 करोड़ की लागत से 5061 योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ और उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों हुआ।

Web Title: Nitish Kumar big statement before the meeting of the opposition Lok Sabha elections may be held ahead of time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे