बिहार में हिंसा के बाद गिरफ्तारी पर औवेसी के निशाने पर नीतीश सरकार, बोले- "सिर्फ मुस्लिम लोगों को हिरासत में लिया जा रहा"

By अंजली चौहान | Updated: April 10, 2023 14:55 IST2023-04-10T14:21:44+5:302023-04-10T14:55:51+5:30

बिहार के सासाराम, नालंदा में हुई हिंसा के बाद गिरफ्तारी को लेकर राज्य में सियासत काफी गर्म हो गई है। नीतीश सरकार की कार्रवाई पर असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा सवाल खड़ा किया है।

Nitish government on Owaisi's target on arrest after violence in Bihar said Only Muslim people are being detained | बिहार में हिंसा के बाद गिरफ्तारी पर औवेसी के निशाने पर नीतीश सरकार, बोले- "सिर्फ मुस्लिम लोगों को हिरासत में लिया जा रहा"

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsबिहार में हिंसा के बाद हुई गिफ्तारी पर असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए सवाल असदुद्दीन ओवैसी ने कहा बिहार में केवल मुस्लिमों लोगों पर कार्रवाई हो रही है बिहार में रामनवमी के अवसर पर कई जिलों में हुई थी हिंसा

नई दिल्ली: बिहार में रामनवमी के दिन हुई हिंसा के बाद सियासत तेज हो गई है। नालंदा जिले के बिहारशरीफ और रोहतास जिले के सासाराम में हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नीतीश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

सोमवार को एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "नीतीश कुमार और राजद की सरकार हिंसा को रोकने में नाकामयाब रही है।" 

एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि हिंसा के बाद अभी तक मुआवजा देने की बात नहीं हुई न ही पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया। इसके बजाय इफ्तार पार्टी की जा रही है और खजूर खाए जा रहे हैं। 

केवल मुस्लिमों को हिरासत में लिया जा रहा 

बिहार में हिंसा के आरोपों में हो रही कार्रवाई पर ऐतराज जताते हुए ओवैसी ने कहा, "बिहार में बड़ी तादात में मुस्लिम लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है। सासाराम में जिनके घरों को लूटा गया आप उन्हें ही बुलाकर निशाना बना रहे हैं, हिरासत में ले रहे हैं। उन्हें 10-10 घंटे थाने में बैठा रहे हैं।"

फर्जी वीडियो मामले में 15 एफआईआर दर्ज 

गौरतलब है कि नालंदा और सासाराम में सांप्रदायिक तनाव के दौरान सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो और संदेश प्रसारित किया जा रहा था। ऐसे आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक अलग टीम का गठन किया गया है, जिसने मामले में 15 लोगों को खिलाफ शिकायत दर्ज की है। 

वहीं, हिंसा फैलाने के आरोप में अभी तक 140 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बिहार में हिंसा के बाद से ही कार्रवाई जा रही है और अभी भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। 

Web Title: Nitish government on Owaisi's target on arrest after violence in Bihar said Only Muslim people are being detained

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे