Nitin Gadkari: छोटे से छोटे तरीके से लोगों की मदद, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा- जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम करते रहना चाहिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 23, 2024 03:43 PM2024-03-23T15:43:47+5:302024-03-23T15:45:05+5:30

Nitin Gadkari: मेरा मानना है कि सार्वजनिक जीवन में, लोगों से मिलना और छोटे से छोटे संभव तरीके से भी उनकी मदद करना जरूरी है।

Nitin Gadkari says Helping people in small ways one should keep working to bring positive changes in life nagpur | Nitin Gadkari: छोटे से छोटे तरीके से लोगों की मदद, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा- जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम करते रहना चाहिए

file photo

Highlightsस्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों में काम करना जारी रखना चाहता हूं।यथासंभव समाज की सेवा करना चाहता हूं।मैं लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए काम करना जारी रखना चाहता हूं।

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वह छोटे से छोटे तरीके से भी लोगों की मदद करना और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम करते रहना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि रोजगार के अवसर सृजित करना और गरीबी खत्म करने के लक्ष्य के साथ नरेन्द्र मोदी सरकार काम कर रही है। गडकरी को भाजपा ने आगामी आम चुनाव के लिए नागपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है। नागपुर से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर विभिन्न मुद्दों और अपनी योजनाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं लोगों से मिलना जारी रखना चाहता हूं। मेरा मानना है कि सार्वजनिक जीवन में, लोगों से मिलना और छोटे से छोटे संभव तरीके से भी उनकी मदद करना जरूरी है।

मैं स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों में काम करना जारी रखना चाहता हूं और यथासंभव समाज की सेवा करना चाहता हूं।” उन्होंने कहा, “मैंने रोजगार सृजन, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल संस्कृति के संदर्भ में अच्छे बुनियादी ढांचे के जरिये लोगों के समग्र विकास और उनके जीवन स्तर में सुधार में मदद करने की कोशिश की। मैंने इन मोर्चों पर प्रयास किए हैं...और भी बहुत कुछ करने की जरूरत है और मैं ऐसा करूंगा।”

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि अपने चुनाव अभियान के तहत वह हर घर, हर व्यक्ति और हर दिल तक पहुंचेंगे। गडकरी ने कहा, “मैं पोस्टर, बैनर और प्रलोभन में विश्वास नहीं करता। मैं लोगों से मिलूंगा, उनसे बात करूंगा और उनका आशीर्वाद मांगूंगा। मैं लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए काम करना जारी रखना चाहता हूं।”

गडकरी से पूछा गया कि उनके अनुसार किन क्षेत्रों में विकास की अपार संभावनाएं हैं तो उन्होंने कहा कि जल परिवहन, बंदरगाह, ब्रॉड गेज मेट्रो, बिजली पर बड़े पैमाने पर तीव्र परिवहन जैसे रोपवे, केबल कार, फनिक्युलर रेलवे और स्काई बस क्षेत्र में अपार अवसर हैं।

Web Title: Nitin Gadkari says Helping people in small ways one should keep working to bring positive changes in life nagpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे