नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने जयपुर फुट सेंटर देखा
By भाषा | Updated: October 16, 2021 22:01 IST2021-10-16T22:01:20+5:302021-10-16T22:01:20+5:30

नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने जयपुर फुट सेंटर देखा
जयपुर, 16 अक्टूबर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने शनिवार को यहां भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) के जयपुर फुट सेंटर का दौरा किया।
उन्होंने जयपुर फुट की निर्माण प्रक्रिया का निरीक्षण किया और देश के विभिन्न हिस्सों से आए लाभार्थियों से भी मुलाकात की।
संस्था के संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक डी आर मेहता ने इस अवसर पर जयपुर फुट संगठन की कार्यप्रणाली पर प्रस्तुति दी और बताया कि भारत और विदेशों में अब तक लगभग 20 लाख लोगों को कृत्रिम अंग, कैलीपर्स और अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि जयपुर फुट अपनी उच्च तकनीकी उत्कृष्टता और कम लागत के कारण दिव्यांगों के लिए वरदान साबित हुआ है।
बीएमवीएसएस के मानद निदेशक सतीश मेहता ने कहा कि जयपुर फुट ने विशेष शिविर लगाकर 35 देशों के 35,000 से अधिक दिव्यांगों को लाभान्वित किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।