सीबीएसई सहोदय स्कूल परिसरों के अध्यक्षों, सचिवों से पाठ्यक्रम को लेकर चर्चा करेंगे निशंक

By भाषा | Published: January 27, 2021 03:34 PM2021-01-27T15:34:33+5:302021-01-27T15:34:33+5:30

Nishank will discuss the syllabus with the presidents, secretaries of CBSE Sahodaya school campuses | सीबीएसई सहोदय स्कूल परिसरों के अध्यक्षों, सचिवों से पाठ्यक्रम को लेकर चर्चा करेंगे निशंक

सीबीएसई सहोदय स्कूल परिसरों के अध्यक्षों, सचिवों से पाठ्यक्रम को लेकर चर्चा करेंगे निशंक

नयी दिल्ली, 27 जनवरी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बृहस्पतिवार 28 जनवरी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सहोदय स्कूल परिसरों के अध्यक्षों एवं सचिवों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पाठ्यक्रम और स्कूल की प्रक्रियाओं में शामिल किये जाने वाले परिवर्तनों को लेकर चर्चा करेंगे ।

सीबीएसई की एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ केंद्रीय शिक्षा मंत्री शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पाठ्यक्रम और स्कूल की प्रक्रियाओं में शामिल किये जाने वाले परिवर्तनों को लेकर चर्चा करेंगे ।

उन्होंने कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 देश में 21वीं सदी की पहली शिक्षा नीति है और इसमें प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर तक के व्यापक दायरे को शामिल किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि इसका उद्देश्य शिक्षा का सार्वभौमीकरण और शिक्षा को सुलभ एवं समावेशी बनाना है। यह तभी संभव है जब इसे सभी स्तरों पर चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाए।

गौरतलब है कि सीबीएसई सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्सेज उन संबद्ध स्कूलों का समूह है, जो स्कूली शिक्षा में पठन-पाठन के सर्वश्रेष्ठ तरीकों और नवाचार रणनीतियों को साझा करने के लिए स्वैच्छिक रूप से एकजुट होते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nishank will discuss the syllabus with the presidents, secretaries of CBSE Sahodaya school campuses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे