निशंक सात जनवरी को जेईई एडवांस की तिथि, आईआईटी में दखिला संबंधी पात्रता मापदंडों की घोषणा करेंगे
By भाषा | Updated: January 4, 2021 13:22 IST2021-01-04T13:22:54+5:302021-01-04T13:22:54+5:30

निशंक सात जनवरी को जेईई एडवांस की तिथि, आईआईटी में दखिला संबंधी पात्रता मापदंडों की घोषणा करेंगे
नयी दिल्ली, चार जनवरी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बृहस्पतिवार सात जनवरी को जेईई एडवांस 2021 की तिथि और आईआईटी में दाखिला संबंधी पात्रता मापदंडों की घोषणा करेंगे ।
निशंक ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ मैं आईआईटी में दाखिला संबंधी पात्रता मापदंडों और जेईई एडवांस 2021 की तिथि के बारे में सात जनवरी को शाम 6 बजे घोषणा करूंगा । ’’
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा तिथियों की घोषणा की थी जो 4 मई से शुरू होकर 10 जून को समाप्त होंगी । परीक्षा परिणाम 15 जुलाई को घोषित होंगे ।
पिछले महीने ही शिक्षा मंत्री ने यह भी घोषणा की थी कि 2021 से जेईई मेन्स परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जायेगी । यह चारों सत्र फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित किए जाएंगे । जेईई मेन्स परीक्षा का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।