वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- दुख की बात है कि कुछ लोग देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था से जलते हैं

By मनाली रस्तोगी | Published: December 12, 2022 01:03 PM2022-12-12T13:03:28+5:302022-12-12T13:05:59+5:30

लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि दुख की बात है कि संसद में कुछ लोग देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था से जलते हैं।

Nirmala Sitharaman says India’s economy is fastest growing, rupee strong against every currency | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- दुख की बात है कि कुछ लोग देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था से जलते हैं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- दुख की बात है कि कुछ लोग देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था से जलते हैं

Highlightsकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत के विकास पर सभी को गर्व होना चाहिए लेकिन कुछ लोग इसे मजाक के रूप में लेते हैं।उन्होंने कहा कि भारतीय रुपया हर मुद्रा के मुकाबले मजबूत हुआ है।

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुख की बात है कि संसद में कुछ लोग देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था से जलते हैं। भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है लेकिन विपक्ष को इससे दिक्कत है। भारत की तरक्की पर सभी को गर्व होना चाहिए लेकिन कुछ लोग इसे मजाक के तौर पर लेते हैं।

अपनी बात को जारी रखते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, "भारतीय रुपया हर मुद्रा के मुकाबले मजबूत हुआ है। रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार का इस्तेमाल किया है कि उसे यह सुनिश्चित करने के लिए बाजार में हस्तक्षेप करना पड़ता है कि डॉलर-रुपये का उतार-चढ़ाव बहुत अधिक न हो जाए।" उन्होंने कहा, "आलोचना से पहले देश में बढ़ते एफडीआई और एफआईआई के आंकड़ों को देखें।"

पलटवार करते हुए कांग्रेस (तेलंगाना) के एआर रेड्डी ने दावा किया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उनके बारे में बुरी बातें कही क्योंकि उनकी भाषा इतनी अच्छी नहीं थी क्योंकि वह एक निचली जाति से थे, जिसके कारण सत्ता पक्ष ने जोरदार विरोध किया। इए बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को संभलकर बोलने की चेतावनी दी।

Web Title: Nirmala Sitharaman says India’s economy is fastest growing, rupee strong against every currency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे