निर्मला सीतारमण ने कहा, "कांग्रेस के डीएनए में है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देना, 'मन की बात' में कोई राजनीति नहीं"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 30, 2023 22:35 IST2023-04-30T22:31:33+5:302023-04-30T22:35:01+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम की आलोचना किये जाने पर कहा कि कांग्रेस का तो काम है मोदी जी की हर चीज के बारे में नकारात्मक बात करना।

Nirmala Sitharaman said, "It is in the DNA of Congress to abuse Prime Minister Narendra Modi, there is no politics in 'Mann Ki Baat'" | निर्मला सीतारमण ने कहा, "कांग्रेस के डीएनए में है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देना, 'मन की बात' में कोई राजनीति नहीं"

फाइल फोटो

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस द्वारा पीएम के 'मन की बात' की आलोचना पर किया पलटवार कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार द्वारा निर्धारित एजेंडे की बात करने के लिए मजबूर है, वो क्या कर सकते हैंराहुल गांधी ‘मुहब्बत की दुकान’ सजा रहे हैं और उनकी पार्टी के अध्यक्ष जहर उगल रहे हैं

नयी दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम की 100वीं कड़ी में 'प्रधान सेवक' की तरह बोला और उसके रेडियो प्रसारण में कोई राजनीति नहीं है। सीतारमण ने रविवार को कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की आलोचना किये जाने को लेकर पलटवार करते हुए कहा, "कांग्रेस का तो काम है मोदी जी की हर चीज के बारे में बात करना। अब अगर कांग्रेस गांधी परिवार द्वारा निर्धारित एजेंडे की बात करने के लिए मजबूर है, तो यह पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी पर निर्भर करता है।

इससे पहले दिन में कांग्रेस ने पीएम मोदी के 100वें 'मन की बात' रेडियो प्रसारण को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि इस कड़ी के बारे में जोरशोर से प्रचार किया गया था, लेकिन चीन के साथ सीमा विवाद, अडाणी समूह के खिलाफ लगे स्टॉक हेरफेर के आरोप, "बढ़ती" आर्थिक असमानता और पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर यह 'मौन की बात' थी।

वित्त मंत्री ने दिल्ली के प्रीत विहार में भाजपा नेताओं और अन्य लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो प्रसारण को सुनने के बाद कहा, "मन की बात में कोई राजनीति नहीं है। मन की बात की भावना में सकारात्मकता है। इससे देश के लोगों को प्रेरणा मिलती है केवल कांग्रेस पार्टी को छोड़कर, क्योंकि वो तो उनकी आलोचना न करें तो उनका दिन खराब जाता है।"

उन्होंने कहा कि 'मन की बात' में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता के साथ 'प्रधान सेवक' की तरह बात की, न कि प्रधानमंत्री की तरह। देश के आम लोगों ने उन्होंने कई मुख्य मुद्दों पर आत्मविश्वास के साथ बात की। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, मैं प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम से बहुत प्रभावित और प्रेरित महसूस कर रही हूं।"

कांग्रेस नेताओं द्वारा पीएम मोदी की आलोचना किये जाने पर वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री को गाली देना कांग्रेस के ‘डीएनए’ का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी द्वारा ‘मुहब्बत की दुकान’ सजाने के बावजूद उनकी अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष जहर उगल रहे हैं। वह जहरीले सांप की बात कर रहे हैं। तो आप समझिए कि राहुल कहां जा रहे हैं और उनकी पार्टी किस दिशा में जा रही है।"

Web Title: Nirmala Sitharaman said, "It is in the DNA of Congress to abuse Prime Minister Narendra Modi, there is no politics in 'Mann Ki Baat'"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे