निर्मला सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर में 165 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: November 23, 2021 01:07 IST2021-11-23T01:07:28+5:302021-11-23T01:07:28+5:30

Nirmala Sitharaman inaugurates projects worth Rs 165 crore in J&K | निर्मला सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर में 165 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया

निर्मला सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर में 165 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया

श्रीनगर, 22 नवंबर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में 165 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। जिनमें झेलम और तवी बाढ़ नियंत्रण परियोजनाएं शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने 130.49 करोड़ रुपये की लागत वाले स्वास्थ्य, शिक्षा, शहरी बुनियादी ढांचे और आपदा प्रबंधन से संबंधित विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

प्रवक्ता ने कहा कि मंत्री ने झेलम और तवी बाढ़ नियंत्रण परियोजना के तहत बडगाम में केंद्रशासित प्रदेश स्तर के आपातकालीन संचालन केंद्र और पर्यवेक्षी नियंत्रण और डेटा अधिग्रहण नियंत्रण भवन की आधारशिला भी रखी।

प्रवक्ता ने कहा कि ये उप-परियोजनाएं झेलम और तवी बाढ़ नियंत्रण परियोजना का हिस्सा हैं, जिसे विश्व बैंक की ओर से 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता प्रदान की गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nirmala Sitharaman inaugurates projects worth Rs 165 crore in J&K

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे