राहुल गांधी के 'मैं सावरकर नहीं हूं' बयान पर निर्मला सीतारमण का पलटवार, कहा- वह राफेल के आरोपों और RSS के खिलाफ गलत बयानबाजी के लिए माफी मांग चुके हैं

By रुस्तम राणा | Updated: April 6, 2023 15:30 IST2023-04-06T15:30:46+5:302023-04-06T15:30:46+5:30

केंद्रीय मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 2019 में राफेल के आरोपों में जब राहुल गांधी ने बयान दिए तब उन्हें सर्वोच्च न्यायालय में माफी मांगनी पड़ी। उससे पहले RSS के खिलाफ जब गलत बयान देने पर लिखित माफीनामा देना पड़ा। आज आप (राहुल गांधी) बोलते हैं मैं गांधी हूं सावरकर नहीं।

Nirmala Sitharaman hits back at Rahul Gandhi's 'I am not Savarkar' statement, | राहुल गांधी के 'मैं सावरकर नहीं हूं' बयान पर निर्मला सीतारमण का पलटवार, कहा- वह राफेल के आरोपों और RSS के खिलाफ गलत बयानबाजी के लिए माफी मांग चुके हैं

राहुल गांधी के 'मैं सावरकर नहीं हूं' बयान पर निर्मला सीतारमण का पलटवार, कहा- वह राफेल के आरोपों और RSS के खिलाफ गलत बयानबाजी के लिए माफी मांग चुके हैं

Highlightsनिर्मला सीतारमण ने कहा, 2019 में राफेल के आरोपों में जब राहुल गांधी ने बयान दिए तब उन्हें SC में माफी मांगनी पड़ीआगे कहा- उससे पहले RSS के खिलाफ जब गलत बयान देने पर लिखित माफीनामा देना पड़ाअडानी विवाद पर बीजेपी नेता ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सतारूढ़ भाजपा राहुल गांधी के वीर सावरकर के खिलाफ बयानबाजी को हथियार बनाकर कांग्रेस नेता पर हमले कर रही है। गुरुवार को बंगलुरु में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। 

केंद्रीय मंत्री वित्त मंत्री ने कहा, 2019 में राफेल के आरोपों में जब राहुल गांधी ने बयान दिए तब उन्हें सर्वोच्च न्यायालय में माफी मांगनी पड़ी। उससे पहले RSS के खिलाफ जब गलत बयान देने पर लिखित माफीनामा देना पड़ा। आज आप (राहुल गांधी) बोलते हैं मैं गांधी हूं सावरकर नहीं। क्या उन्हें याद है कि उन्होंने माफी मांगी थी?

उन्होंने राहुल गांधी के क्रोनी कैपिटलिज्म को बढ़ावा देने के आरोप में कहा, यदि कोई क्रोनी कैपिटलिज्म हो रहा है, तो यह कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों में हो रहा है, और राहुल गांधी इसके बारे में एक शब्द भी नहीं बोलेंगे...।" 

वहीं समूचे विपक्ष को अडानी विवाद पर आड़े हाथों लेते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। वे ऐसे मुद्दे उठाते हैं कि सभी को पास ले आए। ममता बनर्जी खुद अडानी का स्वागत करती हैं। आप हमसे सवाल करें हमें परवाह नहीं है। हमारे पास कुछ छुपाने के लिए नहीं है। 

वहीं चीनी आक्रामकता पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने चीनियों को अरुणाचल प्रदेश में आने से रोक दिया है। हमारे कार्य इसके लिए बोलते हैं। 

Web Title: Nirmala Sitharaman hits back at Rahul Gandhi's 'I am not Savarkar' statement,

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे