राहुल गांधी के 'मैं सावरकर नहीं हूं' बयान पर निर्मला सीतारमण का पलटवार, कहा- वह राफेल के आरोपों और RSS के खिलाफ गलत बयानबाजी के लिए माफी मांग चुके हैं
By रुस्तम राणा | Updated: April 6, 2023 15:30 IST2023-04-06T15:30:46+5:302023-04-06T15:30:46+5:30
केंद्रीय मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 2019 में राफेल के आरोपों में जब राहुल गांधी ने बयान दिए तब उन्हें सर्वोच्च न्यायालय में माफी मांगनी पड़ी। उससे पहले RSS के खिलाफ जब गलत बयान देने पर लिखित माफीनामा देना पड़ा। आज आप (राहुल गांधी) बोलते हैं मैं गांधी हूं सावरकर नहीं।

राहुल गांधी के 'मैं सावरकर नहीं हूं' बयान पर निर्मला सीतारमण का पलटवार, कहा- वह राफेल के आरोपों और RSS के खिलाफ गलत बयानबाजी के लिए माफी मांग चुके हैं
बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सतारूढ़ भाजपा राहुल गांधी के वीर सावरकर के खिलाफ बयानबाजी को हथियार बनाकर कांग्रेस नेता पर हमले कर रही है। गुरुवार को बंगलुरु में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर निशाना साधा।
केंद्रीय मंत्री वित्त मंत्री ने कहा, 2019 में राफेल के आरोपों में जब राहुल गांधी ने बयान दिए तब उन्हें सर्वोच्च न्यायालय में माफी मांगनी पड़ी। उससे पहले RSS के खिलाफ जब गलत बयान देने पर लिखित माफीनामा देना पड़ा। आज आप (राहुल गांधी) बोलते हैं मैं गांधी हूं सावरकर नहीं। क्या उन्हें याद है कि उन्होंने माफी मांगी थी?
उन्होंने राहुल गांधी के क्रोनी कैपिटलिज्म को बढ़ावा देने के आरोप में कहा, यदि कोई क्रोनी कैपिटलिज्म हो रहा है, तो यह कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों में हो रहा है, और राहुल गांधी इसके बारे में एक शब्द भी नहीं बोलेंगे...।"
वहीं समूचे विपक्ष को अडानी विवाद पर आड़े हाथों लेते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। वे ऐसे मुद्दे उठाते हैं कि सभी को पास ले आए। ममता बनर्जी खुद अडानी का स्वागत करती हैं। आप हमसे सवाल करें हमें परवाह नहीं है। हमारे पास कुछ छुपाने के लिए नहीं है।
#WATCH 2019 में राफेल के आरोपों में जब राहुल गांधी ने बयान दिए तब उन्हें सर्वोच्च न्यायालय में माफी मांगनी पड़ी। उससे पहले RSS के खिलाफ जब गलत बयान देने पर लिखित माफीनामा देना पड़ा। आज आप(राहुल गांधी) बोलते हैं मैं गांधी हूं सावरकर नहीं। क्या उन्हें याद है कि उन्होंने माफी मांगी… pic.twitter.com/tERa41nG5K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2023
वहीं चीनी आक्रामकता पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने चीनियों को अरुणाचल प्रदेश में आने से रोक दिया है। हमारे कार्य इसके लिए बोलते हैं।