NIRF Ranking 2024: IIT मद्रास पहले, दूसरे पर भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु, टॉप यूनिवर्सिटी की सूची जारी
By आकाश चौरसिया | Updated: August 12, 2024 17:10 IST2024-08-12T16:44:18+5:302024-08-12T17:10:13+5:30
NIRF Ranking 2024: एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में आईआईटी मद्रास टॉप पर है। फिर भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु ने दूसरा स्थान पर रहा और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे तीसरे पायदान पर पहुंच गया।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
NIRF Ranking 2024: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बहुत दिनों से इंतजार कर रहे राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के 9वें संस्करण यानी 2024 की सोमवार को घोषणा कर दी है। एनआईआरएफ रैंकिंग को आखिरकार रिलीज कर दिया गया है, जिसके तहत उच्च शिक्षा संस्थान को लेकर रैंकिंग जारी कर दी गई है। हालांकि, उस मानदंड को भी बताया गया है, जिसके तहत इस सूची को जारी किया गया है।
एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में आईआईटी मद्रास टॉप पर है। फिर भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु ने दूसरा स्थान पर रहा और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे तीसरे पायदान पर पहुंच गया। इनके बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर का नंबर आया।
हर बार की तरह आईआईटी ने एनआईआरएफ में इंजीनियरिंग कैटेगरी में अपनी रैंकिंग बरकरार रखने में अव्वल रहा, वहीं टॉप 10 में अपनी पोजिशन बनाए रखे हुए है।
एनआईआरएफ ने तीन कैटगरी में इस रैंकिंग को जारी किया, जिसमें ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी और राज्य सरकार द्वारा फंडिंग से चलने वाली यूनिवर्सिटी शामिल हैं। एनआईआरएफ ने साल 2025 से सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए इस कैटेगरी को भी शामिल किया। नई दिल्ली के भारत मंडपम में एक कार्यक्रम में 13-श्रेणी की रैंकिंग का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा राज्य मंत्री सुकांतो मजूमदार भी शामिल हुए।
एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 ने सभी कैटेगरी में टॉप 10 शैक्षिक संस्थान की सूची जारी की-
इसमें पहला स्थान IIT मद्रास
आईआईटी बेंगलुरुका दूसरे पायदान पर है
आईआईटी बॉम्बे तीसरे पर
आईआईटी दिल्ली चौथी रैंक पर मौजूद
फिर IIT कानपुर
आईआईटी खड़गपुर
इसके बाद एम्स, नई दिल्ली का स्थान है
आईआईटी रूड़की का आंठवां स्थान पर है
आईआईटी गुवाहटी नौंवे पर और अंतिम में जेएनयू, नई दिल्ली का नाम आया
NIRF Rankings 2024: टॉप 10 संस्थान जो इंजीनियरिंग कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं
पहला - आईआईटी मद्रास
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी बॉम्बे
आईआईटी कानपुर
आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी रूड़की
आईआईटी गुहावटी
आईआईटी हैदराबाद
आईआईटी तिरुचिरापल्ली
आईआईटी बीएचयू, वाराणसी
एनआईआरएफ रैंकिंग 2024: विश्वविद्यालय श्रेणी में शीर्ष 10 संस्थान
आईआईएससी, बेंगलुरु
जे.एन.यू., नई दिल्ली
जेएमआई, नई दिल्ली
मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, मणिपाल
बी.एच.यू., वाराणसी
दिल्ली विश्वविद्यालय
अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
एएमयू, अलीगढ
जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
वीआईटी, वेल्लोर
एनआईआरएफ रैंकिंग 2024: मैनेजमेंट श्रेणी में शीर्ष 10 संस्थान
IIM अहमदाबाद
आईआईएम बैंगलोर
आईआईएम कोझिकोड
IIM दिल्ली
आईआईएम कलकत्ता
IIM मुंबई
आईआईएम लखनऊ
IIM इंदौर
एक्सएलआरआई, जमशेदपुर
IIT बॉम्बे