निर्भया के दादा ने मुठभेड़ में बलात्कार के आरोपियों के मारे जाने की प्रशंसा की, कहा- हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई काबिले तारीफ

By भाषा | Updated: December 6, 2019 12:46 IST2019-12-06T12:46:28+5:302019-12-06T12:46:28+5:30

निर्भया के दादा ने शुक्रवार को अपने पैतृक गांव मेड़वार कला में पत्रकारों से कहा कि हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई काबिले तारीफ है और उनके परिवार को इस कदम से सुकून मिला है।

Nirbhaya's grandfather praised killing of rape accused in hyderabad encounter | निर्भया के दादा ने मुठभेड़ में बलात्कार के आरोपियों के मारे जाने की प्रशंसा की, कहा- हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई काबिले तारीफ

File Photo

Highlightsदिल्ली में सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड पीड़िता निर्भया के दादा लाल जी सिंह ने हैदराबाद सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस मुठभेड़ में मौत की प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम से बलात्कार करने वालों में भय उत्पन्न होगा और दरिंदगी की घटनाओं पर रोकथाम लगेगी।

दिल्ली में सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड पीड़िता निर्भया के दादा लाल जी सिंह ने हैदराबाद सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस मुठभेड़ में मौत की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कदम से बलात्कार करने वालों में भय उत्पन्न होगा और दरिंदगी की घटनाओं पर रोकथाम लगेगी।

निर्भया के दादा ने शुक्रवार को अपने पैतृक गांव मेड़वार कला में पत्रकारों से कहा कि हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई काबिले तारीफ है और उनके परिवार को इस कदम से सुकून मिला है। उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह से हैवानियत की घटनाओं की बाढ़ आ गई है और दरिंदगी करने वाले जिस तरह से कानून की जटिलता का लाभ उठा रहे हैं, उसे देखते हुए ऐसे ही कदम की आवश्यकता है।

निर्भया के दादा ने कहा कि संसद को कानून बना देना चाहिए कि बलात्कार के मामले में पुलिस अपराधियों को तत्काल मुठभेड़ में मार गिराये। इस मामले में पुलिस कार्रवाई पर किसी को भी सवाल नहीं उठाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उन्नाव कांड में भी पुलिस ने तेलंगाना पुलिस की तर्ज पर कार्रवाई की होती तो उन्नाव की वीभत्स घटना सामने नहीं आती।

उन्होंने कहा कि निर्भया के साथ सात साल पहले वीभत्स कांड हुआ था लेकिन अपराधियों को आज भी फांसी नही मिली। यदि अपराधियों को फांसी हो गई होती तो देश के लोगों में इस तरह आक्रोश नहीं होता। 

Web Title: Nirbhaya's grandfather praised killing of rape accused in hyderabad encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे