निर्भया मामलाः सीएम केजरीवाल ने कहा, कानून में संशोधन हो, छह माह के अंदर फांसी हो, फायदा न उठा सके

By भाषा | Updated: January 31, 2020 19:51 IST2020-01-31T19:51:33+5:302020-01-31T19:51:33+5:30

केजरीवाल ने कहा कि बलात्कार के मामलों में छह महीने में फांसी सुनिश्चित करने के लिए कानून में तत्काल बदलाव करने की ज़रूरत है। दिल्ली की अदालत ने अगले आदेश तक सामूहिक बलात्कार और हत्या के चार दोषियों के मृत्यु वारंट को टाल दिया है।

Nirbhaya case: CM Kejriwal said, the law should be amended, hanging within six months, could not benefit | निर्भया मामलाः सीएम केजरीवाल ने कहा, कानून में संशोधन हो, छह माह के अंदर फांसी हो, फायदा न उठा सके

हमें हमारे कानून में संशोधन करने की सख्त जरूरत है।

Highlightsकानूनों में सुधार की बेहद आवश्यकता है ताकि बलात्कार के मामलों में छह माह के अंदर फांसी दी जा सके: केजरीवाल।मुझे दुख पहुंचा है कि निर्भया मामले के दोषी कानून की कमियों का फायदा उठा कर फांसी से बच रहे हैं: दिल्ली के मुख्यमंत्री

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि यह दुखद है कि 2012 के निर्भया मामले के दोषी कानूनी दांव पेंच का इस्तेमाल कर मौत की सज़ा से बच रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि बलात्कार के मामलों में छह महीने में फांसी सुनिश्चित करने के लिए कानून में तत्काल बदलाव करने की ज़रूरत है। दिल्ली की अदालत ने अगले आदेश तक सामूहिक बलात्कार और हत्या के चार दोषियों के मृत्यु वारंट को टाल दिया है।

केजरीवाल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “ मुझे दुख है कि निर्भया के अपराधी कानून के दांव पेंच से फांसी को टाल रहे है। उनको फांसी तुरंत होनी चाहिए। हमें हमारे कानून में संशोधन करने की सख्त जरूरत है ताकि बलात्कार के मामलों में फांसी छह महीने के अंदर हो।” 

Web Title: Nirbhaya case: CM Kejriwal said, the law should be amended, hanging within six months, could not benefit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे