करोड़ों रुपये के ऋण गबन के मामले में नीरा राडिया से चार घंटे पूछताछ की गई

By भाषा | Updated: October 31, 2021 22:52 IST2021-10-31T22:52:23+5:302021-10-31T22:52:23+5:30

Nira Radia was questioned for four hours in the case of loan embezzlement of crores of rupees | करोड़ों रुपये के ऋण गबन के मामले में नीरा राडिया से चार घंटे पूछताछ की गई

करोड़ों रुपये के ऋण गबन के मामले में नीरा राडिया से चार घंटे पूछताछ की गई

नयी दिल्ली,31 अक्टूबर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने नयति हेल्थकेयर की अध्यक्ष नीरा राडिया से 300 करोड़ रुपये के कथित गबन मामले के सिलसिले में करीब चार घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राडिया आर्थिक अपराध शाखा के कार्यालय में 27 अक्टूबर को जांच में शामिल हुई।

उन्होंने बताया, ‘‘उनसे कथित बैंक ऋण के बारे में करीब 50 सवाल पूछे गये। हालांकि, उन्होंने सभी सवालों का जवाब दिया, पर उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। इसलिए, छानबीन आगे बढ़ने पर निकट भविष्य में उनसे जांच में शामिल होने को कहा जाएगा।’’

अधिकारी ने बताया कि कथित बैंक ऋण के सिलसिले में पिछले साल मामला दर्ज होने के बाद दोनों पक्षों ने मामले को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाने का फैसला किया था, ‘‘लेकिन बाद जब यह नहीं हुआ तब हमें सभी पहलुओं से विषय की गहराई से जांच करनी पड़ी। पक्षों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भी जारी किये गये। ’’

पुलिस ने बताया कि विषय में शामिल सभी पक्षों द्वारा किये गये लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों और बैंक खातों की छानबीन की जाएगी।

आर्थिक अपराध शाखा ने इस महीने की शुरुआत में राडिया और नयति हेल्थकेयर एंड रिसर्च एनसीआर प्राइवेट लिमिटेड के अन्य प्रवर्तकों व निदेशकों को नोटिस जारी कर मामले के सिलिसले में जांच में शामिल होने कहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nira Radia was questioned for four hours in the case of loan embezzlement of crores of rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे