जम्मू कश्मीर में आग लगने से नौ दुकानें जलकर खाक
By भाषा | Updated: June 19, 2021 13:51 IST2021-06-19T13:51:18+5:302021-06-19T13:51:18+5:30

जम्मू कश्मीर में आग लगने से नौ दुकानें जलकर खाक
जम्मू, 19 जून जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को आग लगने से कम से कम नौ दुकानें जलकर खाक हो गयी जबकि यहां जम्मू कश्मीर सड़क परिवहन निगम (जेकेआरटीसी) यार्ड में आग लगने की एक अन्य घटना में वहां खड़ी एक बस और दर्जनों टायर जल गए।
अधिकारियों ने बताया कि पुंछ के मंडी इलाके में तड़के करीब पौने चार बजे लोरान बस स्टैंड के पास एक दुकान में आग लगी और वह आसपास की दुकानों तक फैल गयी। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मी आग बुझाने में कामयाब रहे। नौ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं और आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में जम्मू के नरवाल इलाके में ट्रांसपोर्ट नगर में जेकेआरटीसी टायर पंक्चर मरम्मत कार्यशाला में सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग लगी। दमकल और आपात सेवा के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। ऐसा माना जा रहा है कि बिजली का शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।