तेंदुए के हमले में नौ लोग घायल, नाराज ग्रामीणों ने तेंदुए को घेरा

By भाषा | Updated: April 7, 2021 21:43 IST2021-04-07T21:43:02+5:302021-04-07T21:43:02+5:30

Nine people injured in leopard attack, angry villagers surround leopard | तेंदुए के हमले में नौ लोग घायल, नाराज ग्रामीणों ने तेंदुए को घेरा

तेंदुए के हमले में नौ लोग घायल, नाराज ग्रामीणों ने तेंदुए को घेरा

बहराइच (उत्तर प्रदेश), सात अप्रैल उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा इलाके में बुधवार को तेंदुए ने हमला कर नौ ग्रामीणों को घायल कर दिया। इसके बाद बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने तेंदुए को घेर लिया है । वन विभाग ने हमलावर तेंदुए को ट्रंकुलाइज कर पकड़ने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम पीलीभीत से बुलाई है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने 'भाषा' को बताया कि मंगलपुरवा गांव में तेंदुए ने खेतों में काम कर रहे पांच ग्रामीणों को हमला कर घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद आक्रोशित गांव वालों ने तेंदुए को घेरने की कोशिश की तो उसने चार अन्य ग्रामीणों को हमला कर घायल कर दिया।

सिंह ने बताया कि लोगों के शोर मचाने पर हमलावर तेंदुआ गेंहूं के खेत में जाकर छिप गया है और घायल ग्रामीणों - दिलीप कुमार, बलवंत, सुंदर, मलके, परिक्रमा, सुलखे, हनीफ, बनवारी व कंधई को शिवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर उनका इलाज कराया जा रहा है।

डीएफओ ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग द्वारा खाभढ़ व पिंजड़ा ट्रैप लगाकर तेंदुए को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीलीभीत से ट्रेंकुलाइजेशन विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम तेंदुए को बेहोश कर पकड़ने के लिए पहुंच गयी है। अधिकारी ने बताया कि ड्रोन कैमरे की सहायता से तेंदुए की लोकेशन मालूम करने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने घटनास्थल को घेर रखा है और इस कारण शाम तक बचाव अभियान शुरू नहीं हो पा रहा था। उन्होंने बताया कि रात होने से पहले भीड़ को हटाकर अभियान शुरू करने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस की मदद मांगी गई है। उन्होंने बताया कि भीड़ के हटते ही तेंदुए की घेराबंदी कर उसे बेहोश कर कब्जे में लेने की कोशिश की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine people injured in leopard attack, angry villagers surround leopard

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे