अहमदाबाद के पॉलीटेक्निक में नौ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: March 22, 2021 19:28 IST2021-03-22T19:28:19+5:302021-03-22T19:28:19+5:30

अहमदाबाद के पॉलीटेक्निक में नौ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
अहमदाबाद, 22 मार्च गुजरात के अहमदाबाद में लड़कियों के सरकारी पॉलीटेक्निक में नौ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें पृथक-वास में भेज दिया गया है।
सोमवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कॉलेज के प्राचार्य भास्कर अय्यर ने कहा कि पिछले सप्ताह संक्रमण का शिकार हुए नौ लोगों में तीन शिक्षक और और प्रशासन के छह लोग शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि अहमदाबाद नगर निगम के दल ने शनिवार को 95 लोगों की जांच की थी और किसी में भी संक्रमण नहीं पाया गया।
उन्होंने कहा, “केवल कर्मचारी काम पर आ रहे थे और अगले सप्ताह ऑफलाइन माध्यम से शुरू होने वाली परीक्षा को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।