जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस से नौ संक्रमितों की मौत, त्रिपुरा में छह नए मरीज मिले

By भाषा | Published: December 7, 2020 08:18 PM2020-12-07T20:18:16+5:302020-12-07T20:18:16+5:30

Nine people died of corona virus in Jammu and Kashmir; six new patients found in Tripura | जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस से नौ संक्रमितों की मौत, त्रिपुरा में छह नए मरीज मिले

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस से नौ संक्रमितों की मौत, त्रिपुरा में छह नए मरीज मिले

श्रीनगर/अगरतला सात दिसंबर जम्मू कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 280 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ कर 1,13,288 हो गयी। वहीं त्रिपुरा में छह और संक्रमित मरीज मिले और संक्रमण के कारण एक और मरीज की मौत हो गई।

जम्मू-कश्मीर में महामारी से नौ और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,755 हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संघ शासित क्षेत्र में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,055 है।

त्रिपुरा में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के छह नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32,897 हो गई।

त्रिपुरा स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक और संक्रमित मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 370 हो गई।

त्रिपुरा में अभी 417 लोगों का उपचार चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine people died of corona virus in Jammu and Kashmir; six new patients found in Tripura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे