आगरा-कानपुर राजमार्ग पर हुए हादसे में नौ लोगों की मौत

By भाषा | Updated: March 11, 2021 19:57 IST2021-03-11T19:57:34+5:302021-03-11T19:57:34+5:30

Nine people died in the accident on the Agra-Kanpur highway | आगरा-कानपुर राजमार्ग पर हुए हादसे में नौ लोगों की मौत

आगरा-कानपुर राजमार्ग पर हुए हादसे में नौ लोगों की मौत

आगरा, 11 मार्च आगरा-कानपुर राजमार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह एक कंटेनर और स्कॉर्पियो की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि झारखंड नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी मथुरा की ओर से जा रही थी। तभी चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया और वह डिवाइडर पार करके दूसरे ओर चली गई और सामने से आ रहे कंट्रेनर से उसकी आमने-सामने की भिडंत हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें 12 लोगों में से नौ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे।

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान गुड्डू कुमार, बबलू प्रजापति, विकास कुमार, राजेश, नगेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, कार चालक अनिल, अमन और विपिन के रूप में हुई है।

वहीं सुजीत, सूरजदेव और छोटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine people died in the accident on the Agra-Kanpur highway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे