पालघर में व्यापारी से 25 लाख रुपए लूटने के मामले में नौ लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 4, 2021 10:03 IST2021-03-04T10:03:04+5:302021-03-04T10:03:04+5:30

Nine people arrested for looting 25 lakh rupees from businessman in Palghar | पालघर में व्यापारी से 25 लाख रुपए लूटने के मामले में नौ लोग गिरफ्तार

पालघर में व्यापारी से 25 लाख रुपए लूटने के मामले में नौ लोग गिरफ्तार

पालघर, चार मार्च पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर में एक व्यापारी से 25 लाख रुपए लूटने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि जयपुर के रहने वाले व्यक्ति ने कुछ लोगों के साथ मिलकर कोविड-19 की रोकथाम में इस्तेमाल होने वाले मास्क और सैनेटाइजर जैसी सामग्रियां खरीदने एवं बेचने वाली एक कंपनी शुरू की थी।

पुलिस निरीक्षक प्रमोद बधक ने बुधवार को बताया कि उक्त व्यक्ति 26 फरवरी को कुछ सामान खरीदने के लिए जयपुर से मुंबई जा रहा था, तभी पुलिस की वर्दी पहने कुछ लोगों ने उसकी कार को यहां वसई इलाके में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर रोक लिया।

अधिकारी ने बताया कि वे व्यापारी को एक सुनसान जगह लेकर गए, जहां उन्होंने उससे कथित रूप से 25 लाख रुपए लूट लिए।

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 395 (डकैती) के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद और विभिन्न जानकारियों के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को नौ लोगों को गिरफ्तार किया। ये सभी आरोपी पड़ोसी ठाणे जिले के रहने वाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine people arrested for looting 25 lakh rupees from businessman in Palghar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे