कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियां लागू करवाने पर पुलिसकर्मियों पर हमला, नौ लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 4, 2021 16:11 IST2021-04-04T16:11:20+5:302021-04-04T16:11:20+5:30

Nine people arrested for attacking policemen for enforcing restrictions related to Kovid-19 | कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियां लागू करवाने पर पुलिसकर्मियों पर हमला, नौ लोग गिरफ्तार

कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियां लागू करवाने पर पुलिसकर्मियों पर हमला, नौ लोग गिरफ्तार

भोपाल, चार अप्रैल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पुराने शहर में कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों को लागू कराने लिये गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में रविवार को नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर हमला भोपाल शहर के पुराने इलाके काजी कैंप में शनिवार रात को हुआ। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा रात नौ बजे से लगाए गए कर्फ्यू के बावजूद वहां एक चाय के दुकान पर भारी भीड़ जमा थी और दुकानदार लोगों को चाय बेच रहा था।

उन्होंने बताया कि जब पुलिसकर्मियों ने दुकानदार जहीर और उसके रिश्तेदारों को दुकान बंद करने के लिये कहा तो उन्होंने इसे मानने से इंकार कर दिया और पुलिसकर्मियों पर गर्म चाय की केतली फेंक दी और ईटों से पथराव किया। घटना में हनुमानगंज थाने की तीन सिपाही घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि मामले में जहीर और आठ अन्य लोगों को भादंसं की संबद्ध धाराओं में गिरफ्तार किया गया है जबकि कुछ अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine people arrested for attacking policemen for enforcing restrictions related to Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे