मिजोरम में कोविड-19 के नौ नए मामले, संक्रमितों की संख्या 4,094 हुई
By भाषा | Updated: December 18, 2020 11:07 IST2020-12-18T11:07:45+5:302020-12-18T11:07:45+5:30

मिजोरम में कोविड-19 के नौ नए मामले, संक्रमितों की संख्या 4,094 हुई
आइजोल, 18 दिसंबर मिजोरम में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,094 हो गई है। नए मरीजों में बीएसएफ के तीन जवान भी शामिल हैं।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि तीन मामले लौंगतलाई से, दो-दो मामले आइजोल और लुंगलेई से आए हैं। कोलासिब और सरछिप जिलों से एक-एक मामला आया है।
उन्होंने बताया कि पांच मरीज कहीं से यात्रा कर के लौटे थे जबकि बाकी लोग संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में 164 मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें से 68 मरीज आइजोल में, लौंगतलाई में 44, लुगलेई में 34, सरछिप में 10, कोलासिब में छह मरीज हैं।
सियाहा, सैतुआल, ममित, खावजोल और हनाथियल जिले कोविड-19 से मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 15 और मरीजों को छुट्टी दे दी गयी। अब तक 3,923 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है। अब तक 1,69,138 नमूनों की जांच की गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।