असम में कोविड-19 से नौ और ​​मौत की खबर, 471 नए मामले आए

By भाषा | Updated: September 8, 2021 01:28 IST2021-09-08T01:28:58+5:302021-09-08T01:28:58+5:30

Nine more deaths reported from Kovid-19 in Assam, 471 new cases came | असम में कोविड-19 से नौ और ​​मौत की खबर, 471 नए मामले आए

असम में कोविड-19 से नौ और ​​मौत की खबर, 471 नए मामले आए

गुवाहाटी, सात सितंबर असम में मंगलवार को कोविड-19 के 471 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन के 636 से कम है, जबकि राज्य में कुल मामले बढ़कर 5,93,087 हो गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बुलेटिन के अनुसार यह जानकारी सामने आई है।

बीमारी के कारण होने वाली दैनिक मौतों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई, नौ मौतें दर्ज की गईं, जो सोमवार के 11 से दो कम हैं।

राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5719 हो गई, जबकि वर्तमान में इलाजरत मरीजों की संख्या 5110 है।

वर्तमान मृत्यु दर 0.96 प्रतिशत है और अन्य कारणों से मरने वाले कोविड-19 पीड़ित रोगियों की संख्या 1,347 है।

बुलेटिन में कहा गया है कि 420 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इस बीमारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या अब 5,80,991 हो गई है।

दिन में कुल 2,94,372 लोगों को टीका लगाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine more deaths reported from Kovid-19 in Assam, 471 new cases came

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे