महाराष्ट्र में खेत में बंधुआ मजदूर के तौर पर काम करने वाले परिवार के नौ सदस्यों को छुड़ाया गया

By भाषा | Published: May 22, 2021 11:31 PM2021-05-22T23:31:18+5:302021-05-22T23:31:18+5:30

Nine members of the family working as bonded laborers in the farm in Maharashtra were rescued | महाराष्ट्र में खेत में बंधुआ मजदूर के तौर पर काम करने वाले परिवार के नौ सदस्यों को छुड़ाया गया

महाराष्ट्र में खेत में बंधुआ मजदूर के तौर पर काम करने वाले परिवार के नौ सदस्यों को छुड़ाया गया

जालना, 22 मई महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक गन्ने के खेत से जालना पुलिस ने नौ लोगों के एक परिवार को बचाया है जिसमें तीन पुरुषों, दो महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। इन सभी को वहां पर पिछले दो वर्षों से बंधुआ मजदूर के रूप में रखा गया था। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस निरीक्षक प्रशांत महाजन ने बताया कि ये नौ व्यक्ति मारिया बबलू गुले (40) के परिवार के 11 सदस्यों में शामिल थे जो अच्छी मजदूरी के वादे पर माधा तहसील के सोलपौर स्थित बैरागवाड़ी गांव में एक खेत में गन्ना काटने गए थे।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हालांकि, उन्हें जल्द ही बंधुआ मजदूर बना दिया गया और वहां से जाने नहीं दिया गया। गुले की मां और एक महिला रिश्तेदार 5 मई को वहां से भागने में सफल रहीं और जालना पहुंच गई। पुलिस को सतर्क किया गया और महाजन के नेतृत्व में एक टीम ने जाकर शेष नौ सदस्यों को बचाया। गन्ना खेत का काम-काज देखने वाले व्यक्ति और उसके ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।’’

माधा से भागने के बाद परिवार के दो सदस्यों ने सबसे पहले जालना के विधायक कैलाश गोरंटियाल से सम्पर्क किया था। उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि इस तरह की घटनाएं अब भी होती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine members of the family working as bonded laborers in the farm in Maharashtra were rescued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे