बंगाल में पोत से गंगा में गिरीं नौ लॉरी, सात-आठ लोग लापता

By भाषा | Published: November 24, 2020 01:15 AM2020-11-24T01:15:00+5:302020-11-24T01:15:00+5:30

Nine lorries in Ganges fell from ship in Bengal, seven-eight people missing | बंगाल में पोत से गंगा में गिरीं नौ लॉरी, सात-आठ लोग लापता

बंगाल में पोत से गंगा में गिरीं नौ लॉरी, सात-आठ लोग लापता

मालदा (पश्चिम बंगाल), 23 नवंबर झारखंड से पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के मानिकचक आ रहे ‘रोल ऑन रोल ऑफ’ (रोरो) पोत में कोई गड़बड़ी आने के बाद सोमवार शाम इस पर से नौ लॉरी गंगा नदी में गिर गई।

हालांकि मालदा के जिलाधिकारी राजर्षि मित्रा ने कहा कि लॉरियों में सवार कई लोग तैरकर सुरक्षित बाहर आ गए और अभी तक किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है, लेकिन जिला परिषद सभाधिपति गौड़ चंद्र मंडल ने दावा किया कि शाम करीब सात बजे हुए हादसे के बाद से सात-आठ लोग लापता हैं।

मंडल मानिकचक में उस घाट पर पहुंचे, जहां वाहनों के साथ-साथ यात्रियों को ले जाने वाला रोरो पोत पहुंचा है।

मित्रा ने बताया कि उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज से आपदा प्रबंधन विभाग का दल मानिकचक के लिए रवाना हो चुका है।

एक आधिकारिक बयान में बताया कि साहेबगंज से मानिकचक आते समय झारखंड के एक ऑपरेटर द्वारा संचालित रोरो पोत में कोई मशीनी गड़बड़ी पैदा हो गई, जिसके बाद लॉरियां गंगा में गिर गईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine lorries in Ganges fell from ship in Bengal, seven-eight people missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे