मुल्लापेरियार बांध के नौ द्वार खोले गए

By भाषा | Updated: November 30, 2021 16:37 IST2021-11-30T16:37:15+5:302021-11-30T16:37:15+5:30

Nine gates of Mullaperiyar Dam opened | मुल्लापेरियार बांध के नौ द्वार खोले गए

मुल्लापेरियार बांध के नौ द्वार खोले गए

इडुक्की (केरल), 30 नवंबर भारी बारिश के बाद जलाशय में पानी का स्तर बढ़ने के कारण मंगलवार सुबह मुल्लापेरियार बांध के नौ द्वार खोल दिए गए। जिला प्रशासन ने यह जानकारी दी।

जिला प्रशासन ने बताया कि सुबह 10 बजे नौ में से पांच द्वार 60 सेंटीमीटर और बाकी 30 सेंटीमीटर खोले गए। सुबह 10 बजे बांध में पानी 142 फुट (4328 सेंटीमीटर) तक था।

प्रशासन ने बताया कि इससे पहले, सुबह पांच बजे चार द्वार 30 सेंटीमीटर तक खोले गए थे और फिर अन्य दो द्वार सुबह सात बजे 30 सेंटीमीटर तक खोले गए। इसके बाद सुबह नौ बजे पांच द्वार 60 सेंटीमीटर तक खोले गए, ताकि 5691.16 क्यूसेक पानी छोड़ा जा सके। पेरियार के दोनों ओर के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine gates of Mullaperiyar Dam opened

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे