महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गैरकानूनी तरीके से देश में रह रहे नौ बांग्लादेशी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 19, 2021 14:23 IST2021-11-19T14:23:43+5:302021-11-19T14:23:43+5:30

Nine Bangladeshi illegally living in the country arrested from Thane district of Maharashtra | महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गैरकानूनी तरीके से देश में रह रहे नौ बांग्लादेशी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गैरकानूनी तरीके से देश में रह रहे नौ बांग्लादेशी गिरफ्तार

ठाणे (महाराष्ट्र), 19 नवंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके से नौ बांग्लादेशी नागरिकों को गैरकानूनी तरीके से देश में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

कोंगांव के थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वे सारावली के औद्योगिक क्षेत्र में एक कपड़ा इकाई में काम करते थे। खुफिया जानकारी के आधार पर बृहस्पतिवार की शाम पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में छापा मारा और इन्हें गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान सलीम अमीन शेख (30), रसल अबुल हसन शेख (27), मोहम्मद शाइन मोहम्मद अकबरलाई शेख (24), मोहम्मद मासूम शीदुल्ला इस्लाम (21), तरुण मनिराम (21), सुमन मनिराम (25), इस्माइल अबू ताहिर खान (19), आजम यूसुफ खान (19) और मोहम्मद आमिर अबू सूफिया खान (26) के तौर पर हुई है।

अधिकारी ने बताया कि इसी तरह की कार्रवाई में कुछ दिन पहले एमबीवीवी पुलिस ने भायंदर के गोविंद नगर इलाके से भी नौ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine Bangladeshi illegally living in the country arrested from Thane district of Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे