उत्तर प्रदेश में साढ़े नौ कुंतल गांजा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 24, 2020 18:14 IST2020-12-24T18:14:55+5:302020-12-24T18:14:55+5:30

Nine-and-a-half quintal ganja recovered in Uttar Pradesh, one accused arrested | उत्तर प्रदेश में साढ़े नौ कुंतल गांजा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में साढ़े नौ कुंतल गांजा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर (उप्र), 24 दिसंबर पुलिस ने कथित मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से नौ कुंतल से अधिक गांजा बरामद किया। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम सुनील है और वह अलीगढ़ जिले के रहने वाला है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी का साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि ‘स्वाट’ और खुर्जा देहात पुलिस के एक संयुक्त दल को बुधवार रात को गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक ट्रक गांजा लेकर लुधियाना और नोएडा जा रहा है।

इसके बाद पुलिस के दल ने मामन पुल पर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी।

सिंह ने कहा कि कुछ देर बाद वहां पहुंचे एक ट्रक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ट्रक को रोककर वहां से भाग निकला। पुलिस ने वाहन में मौजूद उसके साथी को पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि ट्रक से साढ़े नौ कुंतल गांजा बरामद किया गया और वाहन को जब्त कर लिया गया।

सिंह ने कहा कि आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर आए थे और लुधियाना तथा नोएडा में आपूर्ति के लिए ले जा रहे थे।

सुनील और उसके साथी दिल्ली, पंजाब और अन्य राज्यों में भी गांजे की तस्करी करते थे।

अधिकारी ने कहा आरोपी के विरुद्ध कि स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine-and-a-half quintal ganja recovered in Uttar Pradesh, one accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे