पुणे में नाइटक्लब के एक वेटर ने आत्महत्या की, मामला दर्ज
By भाषा | Updated: November 20, 2021 15:55 IST2021-11-20T15:55:45+5:302021-11-20T15:55:45+5:30

पुणे में नाइटक्लब के एक वेटर ने आत्महत्या की, मामला दर्ज
पुणे, 20 नवंबर महाराष्ट्र के पुणे स्थित एक नाइटक्लब में काम करने वाले एक वेटर के कथित रूप से आत्महत्या करने के बाद पुलिस ने क्लब से जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । वेटर के परिजनों ने उसका उत्पीड़न किए जाने का दावा किया था। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि वेटर ने बुधवार को इमारत की 13 वीं मंजिल पर स्थित नाइट क्लब से छलांग लगा दी ।
उन्होंने बताया, ‘‘उसने एक महीने पहले ही वहां काम करना शुरू किया था । उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि नाइटक्लब प्रबंधन उसे परेशान कर रहा था। हमने शुक्रवार को क्लब से जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का मामला दर्ज किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।